अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का जीवन परिचय | अलेक्जेंडर ग्राहम बेल बायोग्राफी | अलेक्जेंडर ग्राहम बेल शिक्षा | टेलीफोन अलेक्जेंडर ग्राहम बेल | alexander graham bell biography | alexander graham bell inventions
टेलीफोन हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है, उसके माध्यम से हम अपने कमरे में बैठे-बैठे विश्व के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति से बात कर लेते हैं | इस चमत्कार भरे उपकरण के आविष्कारक का नाम अलैक्जैण्डर ग्राह बैल (alexander graham bell) है |
अलेक्जेंडर ग्राहम बेल का जन्म
अलैक्जैण्डर ग्राह बैल (alexander graham bell) का जन्म एडिनबर्ग (स्कॉटलैण्ड) में ३ मार्च, १८४७ हुआ था | उनके पिता का नाम एलैक्जैण्डर मैलविनी बैल था, वह स्वर ध्वनि के विशेषज्ञ तो थे ही साथ ही साथ वक्तृत्व कला के अध्यापक भी थे |
अलेक्जेंडर ग्राहम बेल की शिक्षा
अलैक्जैण्डर ग्राह बैल (alexander graham bell) की प्रारम्भिक शिक्षा एडिनबर्ग में एक स्कूल में हुई थी, उसके बाद स्थानीय विश्वविद्यालय में पढ़े और उसके बाद यूनिवर्सिटी कॉलेज लन्दन से उन्होंने स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की |
वहा से वह वुर्जबर्ग, जर्मनी (Wurzburg, Germany) चले गये, वहाँ ग्राह बैल ने डाक्टरेट- पी. एच. डी. की उपाधि प्राप्त की |
अलेक्जेंडर ग्राहम बेल के कार्य
बोस्टन में ग्राह्म बैल ने बधिर व्यक्तियों को पढ़ाने में सक्षम अध्यापकों को तैयार करने के लिए एक स्कूल की स्थापना की | उस स्कूल में वाक्यान्त्रिकी पढ़ाने की भी व्यवस्था थी | इसका निर्देशन स्वयं ग्राह्म बैल करते थे |
ग्राह्म बैल की योग्यता की चर्चा चारों ओर होने लगी थी, अत: बोस्टन के विश्वविद्यालय में उनकी नियुक्ति वाक्प्रक्रिया के प्रोफेसर के रूप में कर दी गई |
बधिरों के सुनने में समर्थ बनाने की मशीन पर काम करते हुए बैल के दिमाग में यह बात आई कि क्या बिजली द्वारा किसी बात को प्रेषित किया जाना सम्भव है और मार्च १० सन् १८७६ के दिन बैल द्वारा निर्मित्त टेलीफोन का परीक्षण सफल हुआ था, जिसे हम आधुनिक कालीन टेलीफोन का पूर्व रूप कह सकते है | उन्होंने टेलीफोन के अलावा ग्रामोफोन का आविष्कार किया था |
अलेक्जेंडर ग्राहम बेल की पत्नी का नाम
बधिर व्यक्तियों को वाणी प्रदान करने के प्रति अलैक्जैण्डर ग्राह बैल (alexander graham bell) की गहरी रुचि थी, इसी कार्य को करते हुए उनका सम्पर्क एक बधिर लड़की माबेल गार्डिनर हबर्ड (Mabel Gardiner Hubbard) से हुआ और कुछ ही समय बाद उनका विवाह हो गया |
अलेक्जेंडर ग्राहम बेल की मृत्यु
बैडरॉक में ग्राह्म बैल २ अगस्त, १९२२ को स्वर्गवासी हुए |
ग्राह्य बैल के निधन के अवसर पर अमरीका और कनाडा में उपयोग होने वाले एक करोड़ सत्तर लाख टेलीफोनों ने मौन रहकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी |