गूगल चैट क्या है
What is Google Chat
Google Chat गूगल चैट, Google द्वारा चलाए जा रहे Google Hangouts का ही एक सुधरा हुआ और अच्छा विकल्प है | ये Microsoft Team की तरह ही Chat Room की सुविधा भी देता है | Google Chat, Whatsapp की तरह Chatting करने का एक बेहतरीन माध्यम है, आप एक या एक से ज़्यादा लोगो को इसकी मदद से मैसेज भेज सकते हैं और कई लोगों से एक साथ बातचीत करने के लिए चैट रूम बना सकते हैं |
गूगल चैट किसमे उपयोग किया जा सकता है ?
Google Chat का ईस्तमाल, आप कंप्यूटर पर ब्राउज़र में, Android मे और iOS पर भी कर सकते है | गूगल चैट आपके सभी मैसेज को सुरक्षित करके रखता है, भले ही आप किसी भी डिवाइस मे कभी भी ईस्तमाल करे |
Google Chat से Chatting कैसे की जा सकती है ?
Google Chat मे बातचीत करने के लिए दो तरीके दिए गए है : पहला Personal Message और दुसरा Group Message
Personal Message आप नीजी तौर पर किसी भी Contact को मैसेज भेज सकते है |
Group Message मे आप Chat Room बनाकर Group Message कर सकते है | Group Message करने के साथ ही साथ अलग-अलग विषयो के लिए अलग-अलग Thread बनाया जा सकता है | ये एक मिनी फ़ेसबूक की तरह कार्य कर सकता है |
गूगल चैट की सुविधाए | Features of Google Chat
इसमे इमोजी के साथ-साथ गूगल के अन्य एप्लिकेशन मे जाने के लिए गूगल बार का ईस्तमाल किया जा सकता है | साथ ही साथ Personal Video Calling और Group के लिए Video Meeting भी की जा सकती है |
Messaging मे Google Drive के File को Share भी किया जा सकता है |
Google Chat मे Desktop Users के लिए Desktop Notification की सुविधा दी गई है |
इसमे E-Mail Notification की सुविधा दी गई है, अगर आप Message पढ़ने मे असमर्थ है तो ये आपके Mail मे Notification भेज देता है |