Paush Purnima 2024
पौष माह की पूर्णिमा से माघ मास का पवित्र स्नान का शुभारम्भ होता है । इस दिन सूर्योदय से पहले नदी, तालाब, कुँआ आदि के जल से स्नान करते हैं । इसके बाद भगवान वासुदेव की पूजा की जाती है । पूजा समाप्ति के बाद ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देकर विदा करते हैं । इससे भगवान वासुदेव प्रसन्न रहते हैं । जो इस स्नान को करते हैं वे देव-विमानों में बैठकर स्वर्ग लोक को जाते हैं ।