वास्तु के शुभ अशुभ संकेत | Vastu ke Shubh Asubh Sanket

Vastu_Shubh_Ashubh Sanket

Table of Contents (संक्षिप्त विवरण)

वास्तु के शुभ अशुभ संकेत

Vastu ke Shubh Asubh Sanket

Vastu Shubh Ashubh%2BSanket

वास्तु के कुछ ऐसे संकेत होते है जो हमे शुभ और अशुभ की जानकरी देते है, तो आइये ऐसे ही कुछ संकेतो को हम समझते है :

१॰ भूमि की खुदाई में जीवित सर्प निकले तो दुर्घटना का सूचक है, ऐसे मे सर्प शांति कराकर कार्य आगे बढ़ाएं |

२॰ भूमि खोदते समय हड्डी या राख निकले, तो वहां शांति पाठ व पूजा कराएं |

३॰ बहुत अधिक पथरीली भूमि पर बने भवन के निवासियों को प्रायः कोई न कोई कष्ट बना ही रहता है |

४॰ भूमि का क्षेत्र चौरस तथा आयताकार हो तो शुभ होता है, भूखंड टेढ़ा-मेढ़ा, त्रिकोणाकार या असमतल हो, तो घर के सदस्यों को कष्ट अत्यधिक सताता है |

५॰ घर में उत्तर-पूर्व की तरफ के भाग का खुला होना शुभ होता है |

६॰ घर के मध्य क्षेत्र में किसी बड़े गड्ढे या बहुत वजनी सामान अथवा गंदगी होना घर के मुखिया के लिए हानिकारक होता है |

७॰ घर का मुख्य द्वार अत्यधिक बड़ा या विशाल न हो अन्यथा कई प्रकार की दुखद घटनाएं होती हैं |

८॰ यदि घर के मुख्य द्वार के ठीक सामने सड़क हो, तो घर में रहने वालों पर संकट उत्पन्न हो सकता है |

९॰ घर के मुख्य द्वार के सामने कोई वृक्ष हो, तो वहां के निवासी ईष्यालु हो जाते हैं |

१०॰ यदि घर के समक्ष कुआं हो, तो गृहवासी मस्तिष्कीय व्याधि से ग्रस्त हो जाते हैं |

११॰ यदि घर में अचानक ही काले चूहों की संख्या बढ़ जाए तो किसी विपत्ति के अनायास आगमन का अंदेशा रहता है |

१२॰ जिस घर में काली चींटियां समूहबद्ध होकर घूमती हों, तो वहां सुख-ऐश्वर्य में वृद्धि होती है |

१३॰ लाल चींटियां समूहबद्ध होकर घूमती हों तो बड़े नुकसान की संभावना बन जाती है |

१४॰ जिस घर में दीमक या मधुमक्खी का छत्ता हो तो गृहस्वामी को असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *