मीटिंग शिड्यूल करने के लिए टूल्स व ऐप्स | Apps And Tools For Meeting Schedule

 
मीटिंग शिड्यूल करने के लिए टूल्स व ऐप्स 
Apps And Tools For Meeting Schedule

अगर आप बहुत लोगो से साथ मीटिंग शिड्यूल
करना चाहते है तो ये काफी झंझट भरा काम होता है हर किसी के अपने नियम होते है और 
शिड्यूल निर्धारित होता है इस स्थिति मे एक ही साथ मे सभी
को एकत्रित करना काफी मुश्किल काम है
| इसका समाधान आपको कुछ टूल्स और ऐप्स दे सकते है :

गूगल कलेंडर

गूगल कलेंडर के फीचर्स से आप इसे
मीटिंग शिड्यूल के रूप मे काम मे ले सकते है
| इसके लिए आप Calendar App मे जाईए à Other Calendars + à Create New Calendar पर क्लिक करिए | नया Calendar Create होने पर Calendar के नाम के सामने तीन डाट्स पर क्लिक करे और इसके बाद setting और sharing पर click करे | इस Calendar को Team या दोस्तो
के साथ
share करने के लिए अपने पसंद का sharing ऑप्शन आप चुन सकते है |

             

रैली

यह एक ओपन सोर्स फ्री टु यूस वैबसाइट व टूल्स है | इसकी मदद से आप मीटिंग शिड्यूल का काम आसानी
से कर सकते है
| इस पर आप नई मीटिंग और इवेंट का पेज बना सकते
है
| इस पेज को शेयर करने के बाद आप और दूसरे लोग मीटिंग की डिटेल्स
को पेज पर ही शेयर कर सकते है, इसको 
download करने के लिए : https://rally.co पर आप विसिट कर सकते है |

असिस्टेंट

यह जीमेल इनबॉक्स मे ऍड होकर आपके
लिए मीटिंग शिड्यूल का काम करने लगता है
| इसे ऍड करने के बाद जब आप जीमेल पर कोई मेल बनाते है, तो आपको नीचे एक बटन
मिलता है इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपको सभी को मीटिंग के लिए तैयार करने मे मदद
मिलती है
| इसका download करने के लिए :
https://www.cirrusinsight.com पर आप विजिट कर सकते है |
           

इसे भी पढ़े :   भारत में व्हाट्सएप का विकल्प | Alternative of whatsapp In India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *