चार्ली चैपलिन की मृत्यु | चार्ली चैपलिन मृत्यु | Charlie Chaplin Death | Charlie Chaplin ki Mrityu
विश्व प्रसिद्ध हास्य फिल्म अभिनेता तथा निर्माता चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin) के हास्य-व्यंग को भला कौन नहीं जानता ?
बिना कुछ बोले बहुत कुछ कह जाने की उनकी कला गजब की थी । मगर उन्हें एक जिप्ती औरत के कथन ने लंबे समय तक परेशान रखा, जो अंत में सत्य सिद्ध हुआ तथा जिसे चार्ली स्वयं न देख सके ।
हुआ यों कि एक जिप्सी औरत ने उनसे कहा कि आप सफल तथा दीर्घ जीवन बिताएंगे तथा एक खुश व्यक्ति के रूप में मरेंगे । लेकिन मैं अलौकिक शक्तियों की सहायता से देख रही हूं कि आपकी कब्र खाली है तथा उस पर काले कौए मंडरा रहे हैं ।
जिप्सी औरत की यह बात चार्ली ने अपनी आत्मकथा तथा कई साक्षात्कारों में कही है । सन् १९७७ में ८८ वर्ष की जीवन की लंबी पारी के बाद जब उनकी मृत्यु हुई, तो उन्हें उनके भव्य स्विस भवन से अलविदा करके आखिरी ठिकाने पर एक कब्र में दफना दिया गया ।
मार्च १९७७ में अचानक खबर आई कि चाली की कब्र से उनका ताबूत गायब हो गया है ।
उनकी खाली कब्र पर कोए उड़ रहे हैं । लोगों को उस जिप्सी औरत की बात याद हो आई, जिसने जिंदा रहते ही यह घटना अपनी अलौकिक शक्तियों के बल पर देख लिया था तथा चार्ली को बता भी दिया था ।
इस बीच खबर आई कि यदि ३२ हजार डालर बतौर फिरौती दिए जाएं, तो चार्ली का ताबूत वापस किया जा सकता है । बाद में बड़े ही नाटकीय ढंग से चार्ली का ताबूत कब्र में पहुंच गया । इस महान् हास्य अभिनेता के ताबूत से मजाक करने के अभियोग में बाद में दो लोगों को जेल की हवा भी खानी पड़ी । मगर जिप्सी औरत की भविष्यवाणी अभी तक विज्ञान से परे की बात बनी हुई है ।