मादक द्रव्य का उत्पादन । Drug Production

मादक द्रव्य का उत्पादन । Drug Production

मादक द्रव्यों के उत्पादन में दो प्रमुख तत्त्व हैं – मूल फसल और रासायनिक पदार्थ । गांजे और चरस का उत्पादन भांग के पौधे से होता है; अफीम, मार्फीन, ब्राउन शुगर और हेरोइन का पोस्त के पौधे से; और कोकीन तथा क्रैक का कोका से । जहां तक रासायनिक पदार्थ का प्रश्न है, उनमें से पोटाशियम परमेगनेट का उत्पादन विशेषतः चीन बड़े पैमाने पर करता है । ईथाइल ईथर का उत्पादन प्रमुखतः ब्राजील में होता है तथ अन्य रसायनों का संयुक्त राज्य अमरीका में ।

मादक द्रव्यों में आइस अथवा क्रिस्टल मैथ शुद्धतः रासायनिक उत्पाद हैं । आइस जिन रासायनिकों से बनता है, वे पूर्णतया अमरीका में ही तैयार किये जाते हैं । भांग की खेती मुख्यतः मैक्सिको, कोलंबिया और जमैका में होती है । कुछ मात्रा में इसका उत्पादन भारत और नेपाल में भी होता है । सन् १९८९ में मैक्सिको ने संयुक्त राज्य अमरीका को ४७५० टन, कोलंबिया ने २७०० टन और जमैका ने ४०० टन गांजा तस्करी से भेजा था । भारत में श्रेष्ठतम गांजा केरलवर्ती पश्चिमी घाट में विशेषतः प्रदेश के इडुक्की क्षेत्र में उगाया जाता है ।

Drug%20Production

पोस्त की खेती मुख्यतः सुनहरे त्रिभुज – लाओस, थाईदेश और बर्मा में तथा सुनहरे अर्द्धचंद्राकार-ईरान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में होती है । सन् १९८९ में बर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य बाजार को अफीम की आपूर्ति सबसे अधिक अर्थात् १३०० टन की मात्रा में की । अफगानिस्तान ने ७४० टन और ईरान ने ३०० टन और लाओस ने २५० टन अफीम की तस्करी से निर्यात किया ।

पाकिस्तान और थाईदेश अफीम के अपने उत्पादन का अधिकांश स्वयं ही खपा लेते हैं । पाकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान से अपने यहां आने वाली अफीम को विदेशों में भेजने के लिए भारत के पंजाब और कश्मीर क्षेत्रों को मार्ग के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा है । भारत की भूमि पर पाकिस्तान से आने वाली अफीम के भारी लदान पकड़े जा चुके हैं । थाईलैंड मुख्यतः हांगकांग के रास्ते निर्यात करता है । उसकी अफीम फिलिपींस और मलेशिया में ही खप जाती है । कोका विश्व भर में एंडीज पर्वत श्रृंखला वाले तीन देशों – पेरू, बोलीविया और कोलंबिया में ही पैदा होता है । सन् १९८५ के दौरान पेरू में १.१०,००० टन, बोलीविया में ७०,००० टन और कोलंबिया में २०,००० टन कोका-पत्ती का उत्पादन हुआ । इस क्षेत्र की प्रायः समूची कोका-पत्ती-२,००,००० टन का कोकीन और क्रैक के रूप में परिशोधन कोलंबिया के मादक द्रव्य व्यापारिक संस्थान करते हैं । ये संस्थान संसार के सबसे अधिक खतरनाक मादक द्रव्य तस्कर (माफिया) बन गये हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *