एडगर ऍलन पो का विचित्र संयोग | रिचर्ड पार्कर | Edgar Allan Poe | Richard Parker
यह संसार भी विचित्र है । यहां एक-से-एक अद्भुत अविश्वसनीय घटनाएं घटित होती रहती हैं । कुछ संयोग तो इतने विचित्र व आश्चर्यजनक होते हैं कि सुनकर दंग रह जाना पड़ता है । ऐसी ही अद्भुत घटना रहस्यमय कहानियों के अमरीकी लेखक ऐडगर ऐलन पो (Edgar Allan Poe) की कहानी “द नैरेटिव ऑफ आर्थर गार्डन पिन” से जुड़ी है ।
इस कहानी में ऐलन पो ने एक डूबे हुए जहाज में बचे चार भूख से तड़पते आदमियों के बारे में लिखा है, जो अंत में एक बारह साल के बालक को मार कर खाने का निर्णय लेते हैं । लड़के का नाम था रिचर्ड पार्कर (Richard Parker)।
कुछ साल बाद यह काल्पनिक कहानी वास्तविकता में बदल गई । सन् १८८४ में एक जहाज भयानक तूफान में घिर गया था तथा उस भयंकर तूफान में केवल चार ही लोग बचे थे । भूख से तड़प रहे उन लोगों ने केबिन बॉय को मारकर खाने का निश्चय किया । जहाज के बड़े कर्मचारियों द्वारा मारकर खाए जाने वाले लड़के का नाम भी था – रिचर्ड पार्कर (Richard Parker)