उँगलियो के जोड़ | Fingers Joint

उँगलियो के जोड़ | Fingers Joint 


उंगलियों के जोड़ विकसित हैं या अविकसित, उस
पर ध्यान देना हाथ
के अध्ययन का एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण भाग होता है
। उंगलियों
के जोड़, पोरों के बीच की दीवार हैं और व्यक्ति की निजी विशेषताओं और
स्वभाव के महत्त्वपूर्ण
सूचना देती हैं ।

 जब व्यक्ति की उंगलियों के जोड़ सीधे-सपाट
होते हैं तो यह सम्भावना अधिक है कि वह विचार के क्षेत्र में भावना प्रधान और
तर्कशक्ति
का उपयोग किये
बिना
निर्णयों पर पहुंचने वाला होगा।

र्गाकार
हाथों में यह सम्भावना काफी कुछ कम होकर
होती है, किन्तु
किसी भी हालत में पूरी तरह समाप्त नहीं होती। परिणामस्वरूप वर्गाकार उंगलियों वाले
वैज्ञानिक, जिसके
जोड़
स्पष्ट
होंगे
, सदा
किसी निष्कर्ष पर
पहुच जाएगा, जबकि उसके पास उसके लिए कोई तर्क
नहीं होगा।

 

नुकीली उंगलियों के सपाट जोड़ वाली उंगलिया शुद्ध
रूप से अन्तर्भावना प्रधान होते हैं उन पर किसी तरह के विवरणों का असर नहीं प
ता
है | वे
पहनावे
,
सींगार
और छोटी-मोटी बातों को लेकर लापरवाह भी होते हैं । ऐ
सा
व्यक्ति व्यापार में अपने का
जात और छोटी-मोटी चीजों को ठीक-ठिकाने नहीं
देख सकता यद्यपि वह दूसरे लोगों से खास तौर पर सलीके की अपेक्षा करता नजर आयेगा
|

विकसित जोड़ के लोगों में बिल्कुल इसके
विपरीत गुण होते हैं
| इन
आकारों के बनने-बिगड़ने का काम से कोई सम्बन्ध नहीं है ।

 

सपाट जोड़ भी कठोर शारीरिक श्रम करने वालों
के हाथ में उतने ही मिलते हैं जितने गांठदार या वि
कसि
जोड़ मानसिक भ्रम के सिवा और कुछ न करने वालों के हाथों में ।

इसे भी पढ़े :   प्लेइंग कार्ड सूट | कार्ड के सूट | ताश के सूट कार्ड पत्ते | Details of Suit Card


निष्कर्ष यह है
की
विकसित जोड़ों पद्धति और कार्य में अधिक सटीकता
दिखाते है
इस तरह यदि विकसित जोड़ों वाली वर्गाकार उंगलियों वाला कोई व्यक्ति किसी वैज्ञानिक
खोज में लगा हैं तो वह यह चिन्ता नहीं करेगा कि उसे विज्ञान की अपनी शाखा से
सम्बन्धित विवरणों को जुटाने सें कितना समय लगता है।

ऐसे जोड़ वाले लोग नाटक के क्षेत्र में
चरित्र-चित्रण में बड़े सजग और खरे होते हैं किन्तु नाटकीय आयाम
और शक्ति
उनमे कम होती है । विज्ञान के बाद वे सम्भवतः साहित्य में श्रेष्ठ सिद्ध होते हैं
|                

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *