वास्तु के अनुसार
आफिस
Office According To Vastu
वास्तु के सिद्धांत न केवल घर की विभिन्न जगहों पर बल्कि आफिस या
दुकान की बनावट, साज-सज्जा और उठने-बैठने
या कार्य करने की स्थिति पर भी लागू होते हैं | आइए, जानते
हैं करियर मे कामयाबी पाने
के लिए कुछ प्रभावकारी टिप्स :
उत्तर क्षेत्र कुबेर का स्थान है, जो
धन की वृद्धि के लिए शुभ होता है | उत्तर दिशा की ओर मुंह करके कार्य करने से
प्रोफेशन में सफलता मिलती है |
आफिस में बैठने की जगह आपकी पीठ और दीवार के
बीच जगह नाममात्र की है, तो इससे आपको सकारात्मकता या
अदृश्य समर्थन का एहसास होगा |
आप जहां बैठते हों, उसके
पीछे की दीवार पर पहाड़ों के दृश्य वाले पोस्टर लगाएं | इनसे
दीवार से मिलने वाला अदृश्य समर्थन और अधिक प्रभावशाली हो जाएगा |
किसी कॉन्फ्रेंस रूम में हो रही मीटिंग के
दौरान दक्षिण-पश्चिम दिशा
की ओर बैठना चाहिए तथा आपकी सीट रूम के
प्रवेश द्वार से दूर होनी चाहिए |
ऑफिस में इस्तेमाल किए जाने वाले फर्नीचर
चौकोर होने चाहिए | ये
फर्नीचर लकड़ी के हों, तो और भी बेहतर परिणाम मिल सकता
है |
यदि आपके ऑफिस में अनुपयुक्त या टूटे हुए
फर्नीचर हैं, इन्हें तुरंत बदलवा दें या इनकी तुरंत
मरम्मत करवा लें |
ऑफिस में किसी भी तरह के पानी का लीकेज हो, जैसे-
पानी के जार में लीकेज या बेसिन के नल से
बूंदें टपकती रहती हों, तो इसे तुरंत ठीक करवा लें |
ऑफिस में दक्षिण-पूर्व में लैंप रख सकते हैं | काम
के दौरान लैंप को जलाकर रखने से सकारात्मक ऊर्जा की अनुभूति होगी | साथ
ही धन लाभ भी होगा |
ऑफिस की पूर्व दिशा में ताजा फूलों को जगह
दें | गुलदस्ते
में लगे रंग-बिरंगे फूल आपकी मनःस्थिति को संतुलित और
प्रफुल्लित बनाए रखेंगे |
इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, जैसे-
कंप्यूटर, दूसरी मशीनें, हीटर, एयर
कंडिशनर,
प्रिंटर, फोटोकॉपी
की मशीन आदि को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखवाएं |
आप कलाकार, विद्यार्थी, लेखक, कारोबारी
या फिर नेता हैं, तो अपना कमरा वास्तु के अनुरूप बनवाएं
ताकि कार्य के प्रति सहजता का एहसास कर सकें |
आप किसी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
हैं या आपका अपना कारोबार है, तो अपने दफ्तर का कमरा दक्षिण-पूर्व की ओर रखें | चेहरा
उत्तर की ओर होना चाहिए |
आफिस के उत्तर-पूर्व हिस्से को हमेशा
साफ-सुथरा बनाए रखें | इस
क्षेत्र में किसी भी तरह के अनावश्यक सामान न हों और इसमें हमेशा खुलेपन का एहसास
हो |
यदि आप निर्माण संबंधी कार्य करते हैं, तो
उत्पादन की नियमितता बनाए रखने के लिए इस कार्य का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम में
बनाया जाना चाहिए |
ऑफिस के केबिन में वास्तु के अनुरूप लगाया
गया दर्पण भी पैसे के आगमन में वृद्धि कर सकता है या फिर आपके करिअर को चमका सकता
है |
आफिस के अकाउंट विभाग को उत्तर दिशा में
बनाया जाना चाहिए | इसी
तरह कैशियर को भी इसी हिस्से में बैठाया जाना चाहिए |