रमल ज्योतिष | दोनों पासो मे चार-चार का आना
रमल ज्योतिष | दोनों पासो मे चार-चार का आना
१ उन क्षेत्रों में, जहां व्यक्तित्व और कायल कर देने वाली शक्तियों का उपयोग हो सके।
२ पहला अनुभव बेहद कटु होगा ।
३ आप अपने दुश्मन स्वयं है ।
४ फिर से ढूंढ़ें। आपका एक रिश्तेदार इस बाबत आपको सूत्र दे सकता है ।
५ आपके उद्यम की सफलता, उद्यम हेतु लगाये गये फाइनेंस पर निर्भर करेगी ।
६ आपकी इच्छा अगर धन या पैसे से सम्बन्धित है तो पूरी नहीं होगी ।
७ शोक, दुःख, दुर्भाग्य, नुकसान, मुसीबतें, तबाही ।
८ सिर्फ वह व्यक्ति, जो आपको आर्थिक सहायता दे सके ।
९ निश्चय करने से पूर्व अच्छी तरह से सोच-विचार कर लें ।
१० हां, परन्तु आपकी अज्ञानता और लापरवाही ही आपके लिए घातक होगी ।
११ हां, पैसों की वजह से।
१२ हां, पर वह अधूरे हैं।
१३ जब आप उसे भूल जायेंगे, या भुला देंगे ।
१४ दुर्भाग्य, जिस पर आप बाद में विजय पा सकेंगे ।
१५ सोची हुयी चीज के स्थान पर कोई दूसरी चीज आपको प्राप्त होगी ।
१६ हां, जब आप उससे ली हुयी चीज अथवा धन वापस कर देंगे ।
१७ हां । नितान्त अपरिचित, अजनबी वातावरण में ।
१८ राज तो खुल जायेगा और आप इस बात को बहुत लम्बे समय तक जान भी न सकेंगे।
१९ आर्थिक संसाधन अथवा समुचित धन का अभाव आपको रोक देगा।
२० हां, किसी दूसरी जगह, जो पहले से बिल्कुल भिन्न हो।
२१ उम्मीद से कहीं ज्यादा।
२२ आपका भावी जीवन-साथी ऐसा व्यक्ति (स्त्री/पुरुष) होगा, जो विदेशी भाषा बोलता हो ।
२३ तीन-विभिन्न जाति व धर्मों से सम्बद्ध ।
२४ कुछ ऐसी घटना या बात जो आपको अचम्भित और हैरान करने के साथ-साथ मनोरंजन भी प्रदान करेगी ।
२५ मूर्खों के पास धन कभी नहीं ठहरता ।
२६ किसी शनिवार को-रात में ।
२७ आपको वास्तविक सुख-शान्ति वहीं मिलेगी, जहां आपने उसे खोया है ।
२८ बसन्त के बाद पतझड़ का मौसम ।
२९ आप कभी सन्तुष्ट न हो सकेंगे।
३० अगर आप पश्चिम दिशा में यात्रा चाहते हैं तो ठीक है। अन्य दिशाओं में यात्रा न करें ।
रमल ज्योतिष | दोनों पासो मे चार-पाँच का आना
१ दाम्पत्य जीवन में ।
२ अगर आप सन्तोषी स्वभाव के हैं और प्रतिदान में बहुत अधिक की उम्मीद नहीं करते हैं, तभी ।
३ कोई नहीं । निश्चिन्त रहें ।
४ किताबों के साथ शेल्फ में, आलमारी के लॉकर, मेज की दराज अथवा किसी बक्से में ।
५ हां। लेकिन अपेक्षाकृत ज्यादा फायदा दूसरे लोग उठायेंगे।
६ या तो बहुत जल्दी (लगभग 15 दिन) अथवा बिल्कुल नहीं
७ बेचैनी, बीमारी; कोई नौकर या मित्र अथवा कोई समस्या।
८ किसी दूर के सम्बन्धी (रिश्तेदार) पर ।
९ मत करें, अन्यथा सब कुछ गंवाकर भी कुछ हासिल नहीं होगा ।
१० हां, परन्तु उसमें स्थायित्व होगा-इसमें सन्देह है ।
११ आपकी अपनी इच्छा के माध्यम से ही ।
१२ ठीक तो हैं, पर पूरी तरह से नहीं ।
१३ केवल कानूनी कार्यवाही के जरिये ।
१४ पैसा या धन एकत्र करने में परेशानियां ।
१५ जब आप पुरानी मित्रता का नवीनीकरण कर लेंगे।
१६ समाचार-पत्रों के माध्यम से।
१७ गर्मियों में किसी दिन ।
१८ हां, उस आदमी के द्वारा, जो उससे लाभ उठा सके।
१९ नहीं । पहले अपने सारे कार्यों या मसलों को सही ढंग से व्यवस्थित कर लें, तभी।
२० नहीं। आप नहीं, आपके मित्र की महत्वाकांक्षा पूरी हो जायेगी।
२१ सद्भावना, उच्चता आदि सद्गुणों की वास्तविक प्रतीति।
२२ जीवन-साथी और आपकी आयु में पांच वर्ष का अन्तर होगा।
२३ कोई नहीं।
२४ कोई एक प्रभावरहित अफवाह।
२५ बीती ताहि बिसार दे, आगे की सुधि ले-जो गुजर गया उसे भूलकर आगे बढ़ें।
२६ उसके अपने समय पर ।
२७ धन एकत्र करने में ।
२८ फुटबाल का मौसम।
२९ सम्भावना मात्र एक प्रतिशत है, पर वह भी निश्चित नहीं।
३० यात्रा का अवसर आपको नहीं मिलेगा।
रमल ज्योतिष | दोनों पासो मे चार-छह का आना
१ राजकीय कार्य ।
२ अगर अपनी महत्वाकांक्षा को न बदल सकें तो नहीं । सिर्फ एक ही चीज प्राप्त हो सकती है-या तो महत्वाकांक्षा या प्रणय-सुख। चयन आप करें ।
३ नहीं; बशर्ते कि आप दूसरों के मामलों में टांग न अड़ायें।
४ आपकी वस्तु या तो किसी के घर में है, अथवा किसी मोटर गाड़ी अथवा कार में ।
५ आर्थिक रूप से नहीं ।
६ हां । कोई पत्र आपकी इच्छा पूर्ति का समाचार लायेगा ।
७ छोटी यात्रा, स्वर्ण, जवाहरात, प्रेम, कोई सन्देश अथवा भाई ।
८ कोई करीबी रिश्तेदार ।
९ जिस आदमी को आप बहुत अच्छी तरह से जानते हैं, केवल उसी की राय पर चलें।
१० आपको आपके प्रेम का प्रतिफल प्रतिदान के रूप में मिलेगा ।
११ सिर्फ शादी के बाद ही ।
१२ आधारहीन विचार और धारणाओं से कोई लाभ नहीं। पहले अच्छी तरह से छानबीन कर लें ।
१३ कुछ सप्ताह धैर्य रखें।
१४ गृह-परिवर्तन।
१५ किसी यात्रा के बाद।
१६ किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से ।
१७ हां, पर आप उनसे सन्तुष्ट नहीं हो पायेंगे ।
१८ धीरे-धीरे लोग उसे जान जायेंगे। घबरायें नहीं, आपको कोई हानि नहीं होगी।
१९ मत जायें, व्यर्थ है। अनावश्यक भी।
२० अगर आप लम्बे समय तक कर्मठ होकर जुट सकें; अन्यथा उसे सदा के लिए भूल जायें।
२१ बहुत ज्यादा चिन्तायें और परेशानियां-लेकिन खुशियों से भरपूर ।
२२ आपका जीवन-साथी बच्चों-जैसा निष्पाप, निष्कलुष, निर्विकार हृदय का होगा।
२३ कई।
२४ एक अप्रत्याशित मुलाकात |
२५ एकला चलो रे !
२६ जब उसे अपनी गलती या भूल का अहसास हो जायेगा।
२७ जीवन भर आप उसे खोजते ही रहेंगे, पर वास्तविक सुख-शान्ति आपसे मीलों दूर रहेगी।
२८ पन्द्रह नवम्बर से पन्द्रह दिसम्बर की अवधि ।
२९ सम्भावना तो है, परन्तु किसी विदेशी पूंजी-निवेश के माध्यम से।
३० यात्रा में हानि सुनिश्चित है। अतः जाने से पूर्व वापसी का टिकट अवश्य खरीद लें।