रमल ज्योतिष | दोनों पासो मे पाँच-पांच का आना | Ramal Jyotish Vidya
रमल ज्योतिष | दोनों पासो मे पाँच-पांच का आना
१ ऐसे उद्यम-क्षेत्र, जहां योजनाबद्ध सुनियोजित ढंग से कार्य करने की जरूरत हो।
२ हां, अगर आप शादी करके घर बसाना चाहते हैं तो।
३ खतरा उनसे है जो आपकी चापलूसी में लगे रहते हैं और बेवजह पानी पर चढ़ाते हैं ।
४ बहुत दूर नहीं है। किसी पेड़ के नीचे या दीवार के पास खोजें, मिल जायेगी।
५ हां, अगर आपके साथ ज्यादा लोग नहीं जुड़े हैं, केवल तभी; अन्यथा याद रखें-ज्यादा जोगी, मठ उजाड़ !
६ नहीं । क्योंकि दूसरों की नजर में आपकी इच्छा उचित नहीं है ।
७ कैद, कारावास, बन्धन और कोई एक प्रकाशन (पुस्तक अथवा साहित्यिक ग्रन्थ या विज्ञापन)।
८ जो आपको कुछ नहीं दे सकता, उसी पर विश्वास करें ।
९ अभी नहीं। समय अपने आप रास्ते बतायेगा।
१० सम्बन्धित व्यक्ति प्रेम के प्रति गम्भीर नहीं है। उसका प्रेम छल-कपट से भरा हुआ है।
११ किसी झूठे मित्र के माध्यम से ही सम्भव है ।
१२ जहां तक योग्यता का प्रश्न है, वहां तक तो ठीक है; परन्तु विश्वसनीयता की दृष्टि से कतई ठीक नहीं है।
१३ बेकार की ‘चेक’ प्राप्त होगी ।
१४ गलत विचारों की वास्तविकता का भान ।
१५ जल्द ही; लेकिन उपहार प्राप्त करने के पूर्व अच्छी तरह सोच-समझ लें ।
१६ हां। अच्छा हो, अगर आप फिलहाल उससे न मिलें।
१७ थोड़े से, परन्तु ज्यादा खतरनाक रोमांचक अवसर एकाध ही होंगे।
१८ जब तक आप किसी स्त्री को नहीं बतायेंगे, राज नहीं खुलेगा।
१९ नहीं। किसी अप्रत्याशित रूप से आने वाले व्यक्ति के कारणस्वरूप आपको अपनी योजनाओं में परिवर्तन करना पड़ेगा ।
२० इच्छा की पूर्ति सन्निकट है। शत्रुओं से सतर्क, सावधान रहें। वे आपके रास्ते बन्द करते हुये सफलता को रोक सकते हैं।
२१ ईर्ष्या। किसी से मित्रता समाप्त होगी ।
२२ एक पत्र के द्वारा ।
२३ बहुत-से।
२४ फिलहाल अस्थायी सौभाग्य, जो ज्यादा दिन तक नहीं ठहरेगा।
२५ उपहार लाने वाले अजनबी लोगों से सावधान रहें।
२६ जब उसे मुलाकात की याद आयेगी।
२७ नाटकों अथवा नाट्य-गृहों में।
२८ सितम्बर का पहला सप्ताह ।
२९ हां, अगर आपकी वर्तमान योजनायें पुख्ता हों तो।
३० सिर्फ दिन में, सूर्य के प्रकाश में ही यात्रा करें।
रमल ज्योतिष | दोनों पासो मे पाँच-छह का आना
१ जनहित के कामों में ।
२ अगर आप अपने (प्रणय) क्षेत्र में सफलता नहीं पा सके हैं तो उसमें आपकी कोई गलती नहीं है ।
३ नहीं के बराबर ।
४ पानी के करीब हो सकती है- हालांकि सम्भावना तो यह है कि वह वस्तु आपकी पहुंच से बाहर चली गई है।
५ आपकी योजनाओं में अव्यावहारिकता बहुत अधिक है, अतः स्थिति सन्देहास्पद है।
६ हां, लेकिन सिर्फ सोचने या चाहने से कुछ नहीं होगा। इच्छा-पूर्ति की दिशा में गम्भीर प्रयास और पुख्ता काम भी अनिवार्य हैं ।
७ गाड़ी से ले जाने वाला सामान, सम्पर्क के साधन और वस्त्र ।
८ उस व्यक्ति पर भरोसा करें जो बहुत ज्यादा जल्दबाज, मौजी और उतावला हो।
९ धन्धे में परिवर्तन कर मूर्खता मत करें। मुसीबत में फंस जायेंगे।
१० उतना नहीं, जितना आप चाहते हैं।
११ ज्यादा देर मत करें, टाल देने की प्रवृत्ति छोड़ दें, तभी बच पायेंगे।
१२ आपके विचार बहुत अधिक निष्पक्ष हैं।
१३ यह पैसा तो आपको बहुत पहले मिल जाना था। अगर नहीं मिला है तो भूल जायें। पैसा वापस नहीं मिलेगा।
१४ नये मित्र, नयी रुचियां और नये क्षेत्र ।
१५ जब आप उपहार के बारे में चिन्ता करना बिल्कुल छोड़ देंगे ।
१६ हां, काफी दूर से-किसी विशेष पत्र के माध्यम से ।
१७ हर गुजरते साल के साथ रोमांचकारी घटनाओं की संख्या में निरन्तर कमी।
१८ पका नुकसान न के बराबर होगा।
१९ हां। परन्तु परिणाम निराशाजनक भी हो सकते हैं।
२० कोई सम्भावना नहीं है। जल्द ही आप स्वयं भी उसे छोड़ देंगे।
२१ पारस्परिक मतैक्य, सुख-शान्ति, चैन, रिथरत
२२ जो दिल से कम, दिमाग से ज्यादा काम लेता हो। भावुकता का अंश बहुत कम होगा।
२३ बहुम कम ।
२४ कोई असामान्य बात नहीं होगी। सामान्य जीवन ।
२५ विविधता में ही जीवन की असली गन्ध छुपी रहती है।
२६ वापस लौटने की निर्धारित तिथि समाप्त होने के कुछ दिन बाद।
२७ जब आप छुट्टियां लेंगे।
२८ जुलाई के आरम्भिक दिन।
२९ अगर आपकी किस्मत जोरदार है, केवल तभी।
३० जब भी अवसर मिले, यात्रा न करें। घर पर ही रहें ।
रमल ज्योतिष | दोनों पासो मे छह-छह का आना
१ जहां स्थितियां आपके मन-मुताबिक हों ।
२ नहीं। सिर्फ उसी स्थिति में ‘हां’, जबकि आपका प्रेम दूसरे लोगों के लिए कष्टदायक या हानिकारक सिद्ध न होता हो।
३ इस समय, वर्तमान में, कोई नहीं ।
४ किसी बक्से या सन्दूक अथवा ऐसे ही किसी स्थान पर मिलना सम्भावित है ।
५ आपका उद्यम व्यावहारिक नहीं है। उसमें सैद्धांतिकता बहुत अधिक है।
६ आंशिक रूप से, जो आपको सन्तुष्ट न कर सकेगी ।
७ कोई सफेद चीज, चांदी, अर्थ-प्राप्ति और अधिकृत कीमती सामान ।
८ जो अत्यधिक प्रभावशाली हो ।
९ बिल्कुल करें। बहुत अधिक लाभ में रहेंगे।
१० हां, लेकिन वह व्यक्ति बेहद संवेदनशील और भावुक है।
११ सम्भवतः किसी गवाही में।
१२ हां; लेकिन आप उन्हें अपनी मूर्खता से बदल भी सकते हैं।
१३ देर तो लगेगी। लेकिन उम्मीद से ज्यादा मिलेगा भी।
१४ अप्रत्याशित धनोपार्जन।
१५ नहीं।
१६ आपका मित्र आपका पता भूल गया है। वह आप तक पहुंचना भी चाहता है । सम्पर्क करें।
१७ आप रोमांचकारी घटनाओं के बारे में ज्यादा चिन्तित न हों। ऐसे अवसर अपने आप आयेंगे।
१८ खुल तो जायेगा, लेकिन कुछ ऐसी विस्मयकारी घटनायें घटित होंगी जिनके कारण आप नुकसान से बच जायेंगे।
१९ उसके स्थान पर कोई दूसरी महत्त्वपूर्ण यात्रा की सम्भावना अधिक है।
२० अगर आप वास्तव में चाहते हैं तभी।
२१ सच्ची खुशी और बहुत-से दुःख ।
२२ जीवन-साथी से आपकी पहली मुलाकात रात के समय होगी।
२३ पर्याप्त संख्या में।
२४ अच्छे भाग्य से जुड़ती कोई विस्मयकारी घटना।
२५ सीधे-साधे जीवन को विषम न बनायें। जटिलताओं से बचें। सरलता जीवन का सार है।
२६ अनेक मुसीबतों और परेशानियों को झेलने के बाद।
२७ कभी न समाप्त होने वाली घनिष्ठ मित्रता और मित्रों के बीच।
२८ बसन्त का मौसम ।
२९ हां, लेकिन आपका कोई मतलब हल नहीं हो सकेगा।
३० केवल उन्हीं स्थानों की यात्रा करें, जो आपको भली प्रकार देखे, समझे हुये हों ।