रमण विद्या | रमल प्रश्नावली | रमल ज्योतिष सीखना | Ramal Vidya Kya Hai
रमण विद्या | दोनों पासो एक-एक का आना
१ दृढ़तापूर्वक अपने पेशे में लगे रहें ।
२ प्रेम के क्षेत्र में सुख तभी मिलेगा, जब आपका प्रेम स्वार्थरहित हो ।
३ अगर आप सावधान रहेंगे तो जीवन को कोई खतरा नहीं है ।
४ किसी कमरे, कोठरी अथवा आलमारी में खोजें ।
५ सफलता मिलेगी, बशर्ते की आप दूसरों पर आश्रित न रहकर अकेले काम करे |
६ आपकी इच्छा की पूर्ति पूरी तरह से आप पर निर्भर करती है ।
७ कोई नेता, ऊंचा पद, तरक्की अथवा उन्नति विषयक बातों का प्रभाव ।
८ केवल उसी व्यक्ति पर भरोसा करें, जो सबसे ज्यादा आपत्ति करता हो ।
९ उपयुक्त अवसर हो, तभी ।
१० अगर आपकी प्रणय-भावनायें गम्भीर हैं, तो प्रेमी/प्रेमिका से प्रत्युत्तर भी वैसा ही मिलेगा ।
११ अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तो कानून के हाथों नुकसान होगा ।
१२ आपकी धारणाओं अथवा विचारों में अतिशयोक्ति बहुत है । अनावश्यक महत्त्व न दें ।
१३ केवल तभी वापस मिलेगा जब आप बराबर अपना पैसा मांगते रहें । दबाव बनाये रखें ।
१४ तरक्की मिलेगी ।
१५ उपहार में वांछित वस्तु कभी नहीं मिलेगी ।
१६ आप जिस व्यक्ति के बारे में जानकारी चाह रहे हैं, उसे पत्र लिखें, अन्यथा व्यक्ति स्वय पत्र नहीं लिखेगा ।
१७ जीवन में बहुत तो नहीं, कुछ ही अवसर ऐसे आयेंगे जिन्हें जोखिम भरा कहा जा सकता है । उनमें भी एक ही अवसर ऐसा होगा, जो महत्त्वपूर्ण भी होगा ।
१८ सम्भवतः नहीं ।
१९ हाँ । यात्रा होगी ।
२० महत्त्वाकांक्षा की पूर्ति के लिये काम करते रहें ।
२१ गलतफहमियों से भरपुर, जिन्हें दूर करने के उपरान्त खुशी और सुख भी ।
२२ आपका जीवन साथी आपकी महत्त्वाकांक्षा की पूर्ति में सहायक होगा ।
२३ तीन से पांच |
२४ अप्रत्याशित समाचार |
२५ विवेक और दूरदर्शिता बहादुरों का आभूषण है । विवेक से काम लें ।
२६ जब चन्द्रमा पूर्ण हो; पूर्णमासी को ।
२७ विदेश में ।
२८ आपके जन्म का महीना ।
२९ नहीं, आर्थिक स्थिति सन्तोषप्रद रहेगी । धनवान होने के लिए गलत काम न करें ।
३० आप यात्रा पर जा सकते हैं ।
रमल विद्या | दोनों पासो एक-दो का आना
१ जहां आप सलाहकार के रूप में काम कर सकें ।
२ हां । सुखद होने चाहिए ।
३ नहीं ।
४ घर में ही ढूंढ़ें – आलमारी या ड्रार में देखें ।
५ हां, अगर आपके साथी क्षमतावान् हों ।
६ खर्चा बहुत अधिक होगा ।
७ यात्रा, भविष्य, अनुपस्थित व्यक्ति, कला ।
८ चाटुकारिता कम से कम करता हो ।
९ अभी नहीं ।
१० हां, अगर आपका प्रियतम या प्रेमिका आपके प्यार के प्रति भिज्ञ है ।
११ कानूनी झंझट में अगर फंसे तो केवल छोटी-मोटी गवाही के लिए ही ।
१२ नहीं । आपके विचार और धारणा संयोग से प्राप्त अवसर से प्रभावित हैं ।
१३ अब ज्यादा समय नहीं लगेगा ।
१४ सुख, मौज-मस्ती; लेकिन किसी बड़ी उपलब्धि की उम्मीद न करें ।
15. आप बहुत ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं।
१६ हां । बहुत ही अप्रत्याशित रूप से ।
१७ बहुम कम ।
१८ सम्भावना है, क्योंकि उस रहस्य को कई लोग जानते हैं ।
१९ उतनी जल्दी नहीं, जितना आप सोच रहे हैं ।
२० जिस उपलब्धि को आप चाहते हैं, उसे पाने के लिए आपको स्वयं ऊंचा उठना होगा ।
२१ खुशियां, अगर आप जानबूझकर उन्हें बरबाद न करें ।
२२ जीवन साथी समान विचारों का नहीं होगा ।
२३ सिर्फ एक ।
२४ कुछ रोचक आनन्ददायी घटनायें ।
२५ समय का सदुपयोग करें । टालमटोल करके समय बरबाद मत करें । पछतायेंगे।
२६ जब वह अपने भविष्य को अच्छा बना लेगा ।
२७ आपके अपने घर में ।
२८ जून का महीना ।
२९ सिर्फ उत्तराधिकार से ।
३० यात्रायें बहुत होंगी, लेकिन बहुत लम्बी नहीं ।
रमल ज्योतिष सीखना | दोनों पासो मे एक-तीन का आना
पासों से भविष्य बताने की विधि[छुपाएँ]
१ जहाँ निष्ठापूर्वक जुटकर काम करना जरूरी हो, साथ ही जहां लगातार छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान दिया जाता हो ।
२ अगर आप प्रेम न करें तो ज्यादा सुखी रहेंगे ।
३ अभी तो नहीं, पर ज्यादा दूर भी नहीं है ।
४ फिर से ढूंढ़ें । आपकी चीज गुम नहीं हुयी है ।
५ आपको इस परिवर्तन से कोई विशेष लाभ नहीं होगा । नुकसान में भी नहीं रहेंगे ।
६ जब आप उसकी उम्मीद छोड़ देंगे ।
७ घर, परिवार, प्रणय अथवा कोई नयी योजना ।
८ जो व्यक्ति आप पर विश्वास करता हो ।
९ नहीं । परिवर्तन मत करें । वर्तमान व्यवस्था सन्तोषप्रद रहेगी ।
१० प्रणय का जवाब महीनों नहीं मिलेगा ।
११ अदालती कार्यवाही को टालें ।
१२ आपके विचार गलत/आधारहीन सूचनाओं पर आधारित हैं ।
१३ हां । अगले महीने में ।
१४ निराशा तो होगी, पर अस्थायी रहेगी ।
१५ हां । अगली लम्बी छुट्टियों में ।
१६ जब आप अपनी मैत्री को पुनर्नवीकृत करने को तैयार होंगे ।
१७ कोई नहीं । क्योंकि आप ऐसे अवसर की जानबूझकर उपेक्षा कर जाते हैं ।
१८ सम्भवतः नहीं । कुछ लोग हैं, जो उसे जानना चाहते हैं ।
१९ अपनी योजनानुसार ही आप यात्रा करेंगे ।
२० अपनी इच्छा अथवा आकांक्षा में परिवर्तन करें । सफलता मिलेगी ।
२१ एक बड़ा परिवार और बहुत सारी जिम्मेदारियां ।
२२ उस पर विश्वास करें जिसका जन्मांक अथवा जन्मतिथि आपसे मेल खाती हो ।
२३ बहुत कम ।
२४ एक दुखद आश्चर्य |
२५ सिर्फ इतना, कि रोम एक दिन में नहीं बना था ।
२६ जब उम्मीद कम रह जायेगी ।
२७ भविष्य के कार्यों में ।
२८ पूरा वर्ष एक-जैसा गुजरेगा ।
२९ सिर्फ निरन्तर प्रयासों से ही । समय लगेगा ।
३० यात्रा से आपको लाभ नहीं होगा ।
रमल ज्योतिष सीखना | दोनों पासो मे एक-चार का आना
१ यात्रा और काम के नये क्षेत्र ।
२ अस्थाई तौर पर ।
३ आपकी उम्मीद से काफी कम ।
४ अचानक, अप्रत्याशित रूप से आपकी चीज मिलेगी ।
५ शुरू में लाभ । लेकिन अप्रत्याशित भारी नुकसान के लिए तैयार रहें ।
६ हां । लेकिन इच्छापूर्ति के बाद पश्चात्ताप करेंगे ।
७ नये काम, विवाह, दो व्यक्तियों के बीच आपसी तालमेल और आपसी समझ या गलतफहमियां ।
८ जो सर्वाधिक बुद्धिमान और बुजुर्ग हो ।
९ आपके लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं है ।
१० हां, कुछ समय के लिए; किन्तु उसके लिए भी आपको जोर लगाना होगा, संघर्ष करना होगा ।
११ कई बार ।
१२ लगभग एक माह पूर्व तक आपके विचार ठीक थे, अब नहीं ।
१३ हां। जब आपका एहसान पूरा हो जायेगा ।
१४ अप्रत्याशित परिवर्तन और नये परिदृश्य ।
१५ उपहार आप ही के लिए है, पर वह व्यक्ति आपको उपहार देना भूल गया है ।
१६ हां । अचानक भेंट होगी, तभी जानकारी मिलेगी ।
१७ हां, विचित्र परिस्थितियों में ।
१८ आपकी अनुपस्थिति में राज खुल जायेगा ।
१९ आपके सोचे हुए समय से काफी पहले ही ।
२० नहीं, लेकिन परेशान भी न हों । आपको एक नयी दिशा मिलेगी ।
२१ बहुत-सी आश्चर्यकारी घटनाएं । विवाद, झगड़े, मनमुटाव। पुनर्मिलन ।
२२ किसी दूरस्थ स्थान पर उससे आपकी भेंट होगी।
२३ अनेक ।
२४ बहुत-सी विस्मयकारी घटनाएं-जिनमें कुछ अच्छी या शुभ होंगी, कुछ अशुभ फलदायी होंगी ।
२५ याद रखें – गेहूं के साथ घुन भी पिस जाता है ।
२६ यात्रा पर गया व्यक्ति मिशन पूरा करके ही लौटेगा ।
२७ किसी की आनन्दप्रद संगत में |
२८ गर्मी के दिनों में ।
२९ शायद । लेकिन आप उसे रख न पायेंगे ।
३० विदेशी भूमि पर आपको वह सब कुछ बहुतायत से मिलेगा जो आप चाहते हैं ।
रमल ज्योतिष सीखना | दोनों पासो मे एक-पाँच का आना
१ आविष्कार अथवा यन्त्रों के क्षेत्र में प्रयास करें । सफलता मिलेगी ।
२ आंशिक रूप से आपकी उम्मीद से बहुत कम ।
३ बहुत कम । घबरायें नहीं । जो भी खतरा आयेगा, मामूली होगा ।
४ काफी खोजने के बाद, किसी मित्र अथवा नौकर के माध्यम से ।
५ सफलता मिलनी चाहिए, लेकिन आपकी मांग ज्यादा न हो ।
६ अगर आपकी इच्छा-पूर्ति किसी दूसरे के माध्यम से होनी है तो नहीं ।
७ कोई इमारत, पानी, कोई परिवर्तन, दफनायी हुयी चीजें, रहस्य |
८ उस आदमी पर, जो आपके पास गुप्त रूप से अचानक आता हो ।
९ अगर बहुत-से लोग भी व्यवसाय-परिवर्तन की राय दें तो भी नहीं ।
१० सम्भवतः आप कभी भी जान नहीं पायेंगे ।
११ सिर्फ किसी पारिवारिक विवाद अथवा मित्रों के बीच के झगड़े से बचें ।
१२ आपकी धारणायें व विचार ज्यादातर आधारहीन और पक्षपातपूर्ण हैं ।
१३ टुकड़े-टुकड़े में वापस होगा ।
१४ रहस्यमयी अजीबोगरीब घटनाओं से भरपूर ।
१५ आप जिस व्यक्ति से उपहार की उम्मीद कर रहे हैं, वह भूल गया है, याद दिलायें ।
१६ किसी खास तरीके से आपको प्राप्त होने वाले रहस्य-भरे सन्देश के माध्यम से ।
१७ बहुत ज्यादा नहीं-सिर्फ एकाध, वह भी विस्मित करने वाला ।
१८ अपने सभी प्रमाण स्वयं छिपाकर रखें, अन्यथा राज खुल जायेगा ।
१९ कोई खास घटना आपको रोक लेगी ।
२० अपनी आकांक्षा अपने तक ही न रखें। दूसरों को भी जानने दें।
२१ ससुराल पक्ष में आपके प्रति गलतफहमियां पनपेंगी ।
२२ आपकी पत्नी केवल एक ही बच्चे को जन्म देगी ।
२३ बहुम कम ।
२४ एक ऐसी असहमतिमूलक घटना, जिसका अन्त किसी ऐसे परिवर्तन के रूप में होगा, जो आवश्यक भी हो।
२५ हर चमकदार चीज सोना नहीं होती ।
२६ जब उसके पास का सारा पैसा समाप्त हो जायेगा ।
२७ पुस्तकों के अध्ययन, मनन और शोध-कक्ष में-पुस्तकों के बीच।
2८ वर्ष के अन्त में लम्बी छुट्टियां ।
२९ अपने प्रेम और आकांक्षाओं का बलिदान करने के बाद ही ।
३० अगर आप यात्रा पर जाते हैं तो आपकी वापसी सम्भवतः न हो पायेगी ।
रमल प्रश्नावली | दोनों पासो मे एक-छह का आना
१ किसी चलते हुये, सुव्यवस्थित व्यवसाय में ।
२ सिर्फ उसी स्थिति में जब आप कम से कम प्रतिदान की उम्मीद करें ।
३ गुंजाइश है, परन्तु कदाचित् सम्भावित खतरे का समय निकल चुका है ।
४ थोड़ा धैर्य रखें । आपकी चीज आपको निश्चित रूप से वापस मिलेगी ।
५ अगर अभी कार्य का आरम्भ करते हैं तो असफलता मिलेगी ।
६ किसी नितान्त अपरिचित व्यक्ति के प्रयासों से ही ।
७ कोई चिन्ता, परेशानी, झगड़ा, आपसी सहमति का अभाव, गलत ढंग से किया गया भरोसा ।
८ जो व्यक्ति इस समय आपकी ईमानदारी और निष्ठा पर शंकित है, केवल उसी पर भरोसा करें ।
९ जब तक आपकी सेवायें आपसे मांगी न जायें, तब तक अपने स्थान पर रहें। धन्धा न बदलें ।
१० आपके प्रिय व्यक्ति को आपके प्रेम पर शक है ।
११ हां, लेकिन वह एक ही आपको परेशान कर देगा ।
१२ निराधार हैं ।
१३ किसी अप्रत्याशित व्यवस्था अथवा माध्यम से ही प्राप्त हो सकेगा ।
१४ अल्पकालिक सौभाग्य ।
१५ कभी नहीं ।
१६ ज्यादा देर नहीं लगेगी । विलम्ब का कोई कारण नहीं दिखता ।
१७ एकाध बार ही, जिसे आप तो महत्त्वपूर्ण समझेंगे, परन्तु प्रतिफल बहुत कम होगा ।
१८ अपनी मूर्खता के चलते आप स्वयं कह देंगे ।
१९ सम्भवतः नहीं ।
२० सम्भव तो है; लेकिन आपके अनुरूप नहीं ।
२१ खुशियों से भरे कई साल।
२२ वह व्यक्ति, जिसे आप इस समय पसन्द नहीं करते।
२३ औसतन साल में दो ।
२४ विलम्ब और हल्की निराशा ।
२५ घमण्डी का सिर सदैव नीचा ही रहता है- याद रखें |
२६ दो सप्ताह के भीतर ।
२७ सपनों में ।
२८ अगले साल जिस सप्ताह में सर्वाधिक बारिश हो, वही सप्ताह ।
२९ अगर दूसरे लोग अपने ऊपर किये गये अहसानों को चुका दें, तो सम्पत्ति मिलेगी ।
३० मित्रों से राय लेने के बाद ही यात्रा करें ।