ऋषि पंचमी व्रत | ऋषि पंचमी व्रत कथा | ऋषि पंचमी व्रत पूजा विधि | Rishi Panchami Vrat Katha in Hindi | Rishi Panchami Vrat Vidhi

E0 A4 8B E0 A4 B7 E0 A4 BF 20 E0 A4 AA E0 A4 82 E0 A4 9A E0 A4 AE E0 A5 80 20 E0 A4 B5 E0 A5 8D E0 A4 B0 E0 A4 A4

ऋषि पंचमी व्रत | ऋषि पंचमी व्रत कथा | ऋषि पंचमी व्रत पूजा विधि | Rishi Panchami Vrat Katha in Hindi | Rishi Panchami Vrat Vidhi

भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी को ऋषि पंचमी कहते है । यह व्रत जाने-अनजाने हुए पापों के प्रक्षालन के लिए स्त्री पुरुष दोनों को करना चाहिए ।

ऋषि पंचमी व्रत पूजा विधि | ऋषि पंचमी की पूजा विधि


व्रत करने वाले को गंगा नदी या किसी अन्य नदी अथवा तालाब में स्नान करना चाहिए ।

यदि यह सम्भव न हो तो घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर लेना चाहिए | तत्पश्चात् गोबर से लीपकर मिट्टी या ताँबे का जल भरा कलश रखकर अष्टदल कमल बनाएं । अरुन्धती सहित सप्त ऋषियों का पूजन कर कथा सुने तथा ब्राह्मण को भोजन कराकर स्वयं भोजन करें ।

ऋषि पंचमी व्रत कथा | ऋषि पंचमी की कहानी


सिताश्व नाम के राजा ने एक बार ब्रह्माजी है से पूछा – पितामह ! सब व्रतों से श्रेष्ठ और तुरंत फलदायक व्रत कौन है ? उन्होनें बताया कि ऋषि पंचमी का व्रत सब व्रतों में श्रेष्ठ पापो का विनाश करने वाला है ।

E0 A4 8B E0 A4 B7 E0 A4 BF 20 E0 A4 AA E0 A4 82 E0 A4 9A E0 A4 AE E0 A5 80 20 E0 A4 B5 E0 A5 8D E0 A4 B0 E0 A4 A4

ब्रह्माजी ने कहा – विदर्भ देश में उत्तंक नामक सदाचारी ब्राह्मण रहता था । उसकी पत्नी सुशीला बड़ी पतिव्रता थी। उसके एक पुत्र एवं पुत्री थी। उसकी पुत्री विवाहोपरांत विधवा हो गई । दुखी: ब्राह्मण-दम्पत्ति कन्या सहित गंगातट पर कुटिया बनाकर रहने लगे ।

उत्तंक को समाधि में ज्ञात हुआ कि उसकी पुत्री पूर्व जन्म में रजस्वला होने पर भी बर्तनों को छू लेती थी । इससे इसके शरीर में कीड़े पड़ गए हैं । धर्मशास्त्रों की मान्यता है कि रजस्वला स्त्री पहले दिन चाण्डालिनी, दूसरे दिन ब्रह्मघातिनी तथा तीसरे दिन धोबिन के समान अपवित्र होती है । वह चौथे दिन स्नान करके शुद्ध होती है ।

यदि यह शुद्ध मन से ऋषि पंचमी का व्रत करे तो पापमुक्त हो सकती है । पिता की आज्ञा से उसकी पुत्री ने विधिपूर्वक ऋषि पंचमी का व्रत एवं पूजन किया । व्रत के प्रभाव से वह सभी दुखों से मुक्त हो गई । अगले जन्म में उसे अटल सौभाग्य सहित अक्षय सुखों का भोग मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *