रोग निवारक यंत्र | कारागार से मुक्ति दिलाने का यंत्र | स्वामी वशीकरण यंत्र | rog nivaarak yantra | kaaraagaar se mukti dilaane ka yantra | svaamee vasheekaran yantra
रोग निवारक यंत्र
निम्नांकित यन्त्र को भोजपत्र पर केशर से लिखकर गूगुल की धूनी दे रोगी के कण्ठ में बाँध देने से असाध्य रोग भी तुरन्त दूर हो जाते हैं । यह परीक्षित यन्त्र है ।
कारागार से मुक्ति दिलाने का यंत्र
यदि आपका कोई स्वजन कारागार में पड़ा हो और उसकी मुक्ति के सभी उपाय व्यर्थ हो चुके हों, तो आप रविवार के दिन प्रातःकाल उपरोक्त मन्त्र को केशर से भोजपत्र पर लिखकर एक जंगली काले कबूतर को पकड़ कर उसकी गर्दन में बाँध दे तो अभिलषित व्यक्ति को शीघ्र कारागार से मुक्ति मिल जायेगी ।
राजा वशीकरण यंत्र
इस यन्त्र को कुंकुम, गोरोचन और कपूर की स्याही बनाकर चमेली की कलम से भोजपत्र पर लिखकर उसको धूप-दीप देकर अपनी शिखा (चोटी) में बाँध कर राजा के पास जाने से वह राजा वशीभूत हो जायेगा ।
स्वामी वशीकरण यंत्र
अब आपके सन्मुख अद्भुत ‘स्वामी वशीकरण यन्त्र’ प्रस्तुत है, जिसके प्रयोग करने से सेवक अपने स्वामी, स्त्री अपने पति को जीवन पर्यन्त अपने वश में कर सकती है ।
इस यन्त्र को गोरोचन से भोजपत्र पर लिखकर दो मिट्टी के कोरे सकोरों में बन्द कर प्रज्वलित अग्नि में पकावे और शीतल होने पर सकोरे निकाल यन्त्र के भस्म को पान में रखकर स्वामी को खिलावे तो स्वामी वश में हो जाता है
शत्रु वशीकरण यंत्र
इस यन्त्र को लाल स्याही से नगाड़े पर लिखकर नगाड़ा बजावे तो शत्रु वश में हो ।
नोट-तिथि, नक्षत्र विधिवत् होना चाहिये ।
राजा वशीकरण यंत्र
किसी भी कारण से कदाचित् राजा या कोई अन्य अधिकारी आपसे रुष्ट हो जाय और आपको उससे अनिष्ट की संभावना हो तो आप प्रस्तुत यन्त्र को गोरोचन, कुंकुम से भोजपत्र पर लिख मदिरा में संपुटित करके विधिवत् पूजन करें । इस प्रकार सात दिन तक पूजन करने से राजा वश में हो जाता है और कोप का भय नहीं रहता ।