आंखों में भेंगापन क्यों होता है | आंख भेंगाने का क्या कारण है | what causes squint eyes in babies

आंखों में भेंगापन क्यों होता है | आंख भेंगाने का क्या कारण है | what causes squint eyes in babies

भेंगेपन के शिकार व्यक्तियों को कई नामों से पुकारा जाता है । इस बीमारी के शिकार व्यक्तियों की दोनों आंखें अलग-अलग दिशाओं में देखती हैं, इसलिए यह पता लगाना मुश्किल होता है कि वे वास्तव में देख किस तरफ रहे हैं । आइए, देखें कि भेंगापन क्यों होता है ?

%E0%A4%86%E0%A4%82%E0%A4%96%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%AD%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%A8%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BE%20%E0%A4%B9%E0%A5%88

भेंगेपन को वैज्ञानिकों ने कई रूपों में वर्गीकृत किया है । इसके लिए मुख्यतः आंखों की नसें और मांसपेशियां जिम्मेदार होती हैं। हमारी आंखों की हरकत के लिए मुख्यत: ६ मांसपेशियां उत्तरदायी होती हैं । इनमें से चार तो सीधी होती हैं, लेकिन दो घुमावदार होती हैं । यदि इन छ: में से किसी भी मांसपेशी की नस में कोई खराबी आ जाती है, तो उस पर मस्तिष्क का नियन्त्रण कमजोर हो जाता है और वह सामान्य ढंग से काम नहीं करती ।

इसी के कारण आंखों की पुतलियों का मूवमेंट एक दिशा में नहीं हो पाता और ऐसा लगता है, जैसे दोनों आंखें अलग-अलग दिशाओं में देख रही हों ।

वैज्ञानिक प्रगति के दम पर अब भेंगापन लाइलाज बीमारी नहीं रहा है । इसके उपचार के लिए सर्जरी भी की जाती है और कुछ आर्थोप्टिक व्यायाम भी कराए जाते हैं, जिससे आंखों की कमजोर मांसपेशियां स्वस्थ हो जाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *