भोजन बिना क्यों नही रह सकते | भोजन क्यों करते हैं | हम भोजन ग्रहण क्यों करते हैं | why can’t you live without food | why do we eat food
जीवित रहने के लिए हवा और पानी के बाद सबसे जरूरी होता है भोजन ।
छोटे-से-छोटे कीट-पतंगों से लेकर बड़े-से-बड़े जीवों के लिए भोजन समान रूप से आवश्यक है ।
यहां तक कि वनस्पतियों को भी भोजन की आवश्यकता होती है ।
सामान्य रूप से कोई व्यक्ति बिना भोजन के एक सप्ताह से अधिक जीवित नहीं रह सकता है । हालांकि इसके कुछ अपवाद भी हैं। भोजन से हमें ऊर्जा मिलती है।
काम करने के कारण हमारे शरीर की कोशिकाओं और ऊतकों का जो ह्रास होता है, उसकी भरपाई भोजन से प्राप्त ऊर्जा से होती है । इसके अलावा शरीर के विकास के लिए भी भोजन आवश्यक होता है ।
कुछ ऐसे जीव होते हैं, जो अपने शरीर में भोजन संग्रहित कर रख सकते हैं और उसके सहारे लम्बे समय तक जीवित रह सकते हैं, लेकिन मनुष्य अपने पेट में भोजन संग्रहीत नहीं कर सकता है ।
भोजन हमारे रक्त प्रवाह के लिए आवश्यक है। भोजन से ही हमारे रक्त के सभी आवश्यक तत्त्वों का निर्माण होता है ।