चश्मा क्यों लगता हैं | आंखों पर चश्मा कब लगता है | Why do we wear glasses | When are the glasses on the eyes
आंखों के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल होता है । आंखें खराब हों, तो सब कुछ धुंधला दिखाई देता है । यह आंख के लेंस के सही तरह से फोकस नहीं कर पाने के कारण होता है ।
स्पष्ट देखने के लिए लैन्स का फोकस सही करने की जरूरत होती है । यह काम चश्मे के जरिये किया जाता है ।
जिन व्यक्तियों की दूर की नजर कमजोर होती है, उन्हें दूर की चीजें स्पष्ट दिखाई नहीं देतीं; क्योंकि चीजों का चित्र पुतली से पहले बन जाता है । हां, ऐसे व्यक्ति पास की चीजें स्पष्ट देख पाते हैं ।
वहीं जिन व्यक्तियों की पास की नजर कमजोर होती है, उन्हें दूर का तो साफ दिखाई देता है, लेकिन पास की चीजें धुंधली हो जाती हैं । यह पास की चीजों का चित्र पुतली के पीछे बनने के कारण होता है । ऐसे में इस तरह का चश्मा पहना जाता है, जो आंखों के लैन्स का फोकस सही कर सके ।
व्यक्ति की बढ़ती उम्र के साथ उसकी आंखों का लचीलापन भी कम होने लगता है और उनके लिए पास और दूर की चीजें स्पष्ट देख पाना मुश्किल हो जाता है ।