बुढ़ापा क्यों आता है | आदमी बुड्ढा क्यों होता है | Why does old age come | Why does a man grow old
जन्म के साथ ही जैसे-जैसे आदमी बड़ा होता जाता है, वैसे-वैसे शरीर में जीव वैज्ञानिक परिवर्तन होते जाते हैं ।
इन परिवर्तनों को रोका नहीं जा सकता है, अन्ततः इन जीव वैज्ञानिक परिवर्तनों का अंतिम पड़ाव होता है बुढ़ापा ।
बढ़ती उम्र के साथ-साथ जैविक क्रियाओं की गति धीमी होने लगती है, जिसके कारण व्यक्ति की शक्ति और संवेदनशीलता कम होती जाती है ।
शरीर में प्रोटीन के उत्पादन में होने वाली कमी से ऐसा होता है ।
शारीरिक सक्रियता में आती कमी के कारण व्यक्ति का वजन कम होने लगता है, नजर कमजोर होने लगती है और बाल सफेद होने लगते हैं । ये सभी लक्षण बुढ़ापे की निशानियां हैं ।
बढ़ती उम्र के साथ शरीर की सभी कोशिकाओं और ऊतकों में परिवर्तन पाया जाता है । गुर्दा, जिगर और आन्तों की कोशिकाएं कमजोर होने लगती हैं । रक्त वाहिनियां पुरानी हो जाती हैं ।
परिणामस्वरूप, वे रक्त और अन्य पोषक तत्त्वों को शरीर के सभी भागों तक नहीं पहुंचा पाती हैं, इस कारण ही बुढ़ापा आता है । अन्ततः जीवन खत्म हो जाता है ।