खून की कमी क्यों होती है | खून की कमी क्यों होती है शरीर में | Why is there shortage of blood

खून की कमी क्यों होती है | खून की कमी क्यों होती है शरीर में | Why is there shortage of blood

खून की कमी या रक्तअल्पता में खून में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाती है । हीमोग्लोबिन खून को लाल रंग देने वाली लाल रक्त कणिकाओं की संख्या दर्शाता है । अगर हीमोग्लोबिन की मात्रा कम हो जाए, तो खून शरीर के सभी भागों को सही मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं कर पाता है । इससे व्यक्ति को चक्कर आते हैं, आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है, भूख नहीं लगती है और शरीर पीला पड़ जाता है । उसे थकान भी काफी महसूस होती है ।

%E0%A4%96%E0%A5%82%E0%A4%A8%20%E0%A4%95%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A5%80%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A5%88

खून की कमी के कई कारण हैं । यह बीमारी लाल रक्त कणिकाओं के आकार में परिवर्तन के कारण होती है । इतना ही नहीं, अगर चोट लगने पर अधिक खून बह जाए, तो भी व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में आ जाता है । असल में, खून के प्रवाह (सर्कुलेशन) में रोज एक माइक्रोलीटर खून के साथ ४५ हजार रक्त कणिकाएं निकल जाती हैं ।

इनकी भरपाई अस्थि मज्जा से निकलने वाली कोशिकाएं करती हैं । अगर इनकी संख्या कम हो, तो भी खून की कमी हो जाती है । खून की कमी पौष्टिक भोजन की कमी और मलेरिया जैसी बीमारी से भी हो सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *