कापीराईट और रॉयल्टी फ्री इमेज
करे डाउनलोड
Download Copywriter And Royalty Free Images
यदि आप अपने निजी उपयोग अथवा वैबसाइट
या किसी प्रेजेंटेशन के लिए अच्छी क्वालिटी की इमेज चाहते है, तो आपको गूगल के सर्च नतीजो मे उपलब्ध कोई भी
तस्वीर के ईस्तमाल नही करना चाहिए इस मुख्य कारण यह है की ये तस्वीरे कापीराईट के अधीन
हो सकती है और इनका Unauthorized ईस्तमाल आपको परेशानी मे भी
डाल सकता है | कुछ ऐसी वैबसाइट है, जहा
से आप कापीराईट फ्री इमेज डाउनलोड कर सकते है |
Freerangestock
(फ्रीरेंज)
यह ऐसी वैबसाईट है, जो इक्वलीसेंस लाइसेंस के अधीन काम करती है
| आप यहा मौजूद इमेज को Personal या Commercial
किसी भी रूप मे ईस्तमाल कर सकते है | यहा आपको
इमेज एट्रीब्यूसन देने की भी जरूरत नही है | इस वैबसाइट के लिए
आप https://freerangestock.com पर जा सकते है |
Life Of Pix (लाईफ आफ पिक्स)
यदि आप फ्री HD फोटो की तलाश मे है,
तो आप इस वैबसाइट की मदद ले सकते है | यहा भी विभिन्न श्रेणिया
दी गई है | इस वैबसाइट के लिए आप https://www.lifeofpix.com पर जा सकते है |
Unsplash (अनस्प्लेस)
इस वैबसाइट पर भी आप Commercial और Non-Commercial ईस्तमाल के लिए तस्वीरों को बिना किसी शर्त के डाउनलोड कर सकते है | आप इन तस्वीरों को Modify कर आगे बाट(Distribute) भी सकते है | इस वैबसाइट के लिए आप https://unsplash.com पर जा सकते है |
Pexels (पेक्सल्स)
Talented Creaters के बेस्ट फ्री स्टॉक फोटो और विडीयोज की तलाश मे है,
तो आप इस वेबसाईट की मदद ले सकते है | इसका लाइसेंस भी आपको फोटो
और विडीयोज को किसी भी रूप मे या Modify कर ईस्तमाल करने की अनुमति
देता है | इस वैबसाइट के लिए आप https://www.pexels.com पर जा सकते है |
Flickr (फ्लिक)
फ्लिक उच्च गुणवत्ता वाले इमेज
की एक बहुत बड़ी पुस्तकालय की तरह है । यह इंटरनेट पर सबसे बड़ी फ्री इमेज वैबसाइट मे
से एक है | इसमे इमेज को
आप आसानी से उपयोग मे ला सकते है |आप फ्लिक मे से इमेज लेने के
अलावा सीधे फोटो को प्रिंट भी कर सकते है | इस वैबसाइट के लिए आप https://www.flickr.com पर जा सकते है |
StockSnap (स्टॉकस्नेप)
इस वैबसाइट पर भी आप Commercial और Non-Commercial ईस्तमाल के लिए तस्वीरों को बिना किसी शर्त के डाउनलोड कर सकते है | इसकी हर एक इमेज आपके लिए बिलकुल फ्री उपलब्ध रहती है | इस वैबसाइट के लिए आप https://stocksnap.io पर जा सकते
है |