गूगल क्रोम दुनिया का मशहूर
वेब ब्राउज़र है | इसमे अच्छे
एक्सटेन्शन आप्सन है | इन एक्सटेन्शन से रोजमर्रा के जिदंगी
को आसान बना सकते है | गूगल क्रोम को अच्छे एक्सटेन्शन के
साथ काम मे लिए जाए तो आपकी कई समस्याए हल हो सकती है | जानते
है कुछ गूगल क्रोम एक्सटेन्शन के बारे मे –
Awesome Screenshort
इस एक्सटेन्शन की मदद से फुल
वेब ब्राउज़र को कैप्चर कर सकते है और इसे इमेज के रूप मे सेव कर सकते है | इसे बाद मे देख सकते है या अन्य लोगो को
शेयर कर सकते है | यह संवेदनशील जानकारियों को ब्लर करने का
विकल्प देता है | इमेज के बदले वीडियो बनाना चाहते है तो यह
कम्प्यूटर स्क्रीन को रिकार्ड करने का विकल्प भी देता है |
Floating Player
अगर आप Youtube पर काफी समय बिताते है तो ये आपके
लिए काफी उपयोगी है | फ्लोटिंग प्लेयर से ब्राउज़र के अंदर
फ्लोटिंग विंडो मे यूट्यूब से वीडियो प्ले कर सकते है | विडियो
प्ले की फ्लोटिंग विंडो के साथ इंटरनेट पर ब्राउज़िंग करने के लिए अलग-अलग टैब पर
स्विच कर सकते है | फ्लोटिंग विंडो का आकार घटा या बढ़ा भी
सकते है |
Magic Action For Youtube
आजकल ज़्यादातर
यूजर्स क्रोम से यूट्यूब पर कंटेन्ट एक्सेस करते है | इन यूजर्स के लिए मैजिक एक्सन एक्सटेन्शन अच्छा है
| यह यूट्यूब वीडियो के लिए Auto HD Resolution को Enable कर देता है | यह Auto Wide Mode भी देता है | इससे वीडियो को वाइडर प्लेयर मोड मे भी प्ले कर
सकते है | इसमे माऊस स्क्रोल से वॉल्यूम कंट्रोल किया जा
सकता है | प्ले होते हुए वीडियो का स्क्रीन शॉर्ट ले सकते
है और वाच हिस्ट्री से एक्सेस कर सकते है | इसमे एक शानदार सिनेमा मोड भी है |
Adblock
ऍडब्लॉक एक ऐसा एक्सटेन्शन है
जो वैबसाइट मे आने वाली विज्ञापन को रोक देता है | आपको सिर्फ एक्सटेन्शन को इन्स्टाल और
अनेबल करना होता है | इसके बाद साफ वेबपेज दिखने लगेगा | आप एडब्लॉक बटन पर देख सकते है की हर पेज पर कितने विज्ञापन ब्लॉक किए गए
है |
Grammarly
आप जो कुछ भी वेब पर लिखते है
उसमे स्पेलिंग मिस्टेक या व्याकरण की अशुद्धियों को ग्रामरली एक्सटेन्शन से जांच कर
सकते है | यह आपके लिखे
गए शब्दो मे किसी भी गलती को तुरंत हाईलाईट कर देता है | यह
किसी भी वेबसाईट पर काम कर सकता है |
Pocket
यदि कंटेन्ट को बाद मे पढ़ने
के लिए सेव करना चाहते है तो पॉकेट एक्सटेन्शन अच्छा है | एक बार इसका फ्री अकाउंट बना लेने के बाद
पॉकेट मे वेब से सबकुछ सेव कर सकते है |
Ghostery
अगर प्राइवसी को लेकर चिंतित
है और जानना चाहते है की किसी भी वैबसाइट मे जाने पर वो आपके किस टाइप का डाटा
एक्सेस करती है, तो इस एक्सटेन्शन को काम मे ले सकते है | आप हर वेबसाईट द्वारा काम मे लिए जाने वाले
ट्रेकर्स को देख सकते है और उसे ब्लॉक कर सकते है |
Infinity New tab
जब भी क्रोम पर कोई नया टैब
खोलते है तो हर बार प्लेन सफ़ेद पेज खुलता है | यह एक्सटेन्शन इस समस्या से मुक्ति दिलाता
है | यह नए टैब मे एक बैक्ग्राउण्ड जोड़ देता है और इसे
कस्टमाईज़ करने का विकल्प देता है | यह पसंदीदा वैबसाइट पर
क्विक एक्सेस बटन देता है| इस एक्सटेन्शन को जीमेल मे भी दे
सकते है और हर नए मेल मे नोटिफिकेशन पा सकते है |
Alexa Traffic Rank
इस एक्सटेन्शन की मदद से किसी
भी वैबसाइट की Traffic को
जांचा जा सकता है | एक्सटैन्शन को इन्स्टाल करने के बाद
वैबसाइट को खोलकर इसके एक्सटैन्शन आइकॉन मे क्लिक कर इसे जांचा जा सकता है | इसमे पूरी दुनिया और भारत मे एलेक्सा रैंक यहा देखा जा सकता है |
Amazon Assistant Form Chrome
इस एक्सटेन्शन की मदद से गूगल
क्रोम मे किसी भी प्रॉडक्ट को खोजने पर यह ये बताता है की ये प्रॉडक्ट अमेजान मे
उपलब्ध है या नही ? और इसकी कीमत क्या है ? अगर आप गूगल मे किसी भी प्रॉडक्ट को सर्च करते है और इसके बार इस एक्सटैन्शन
आइकॉन मे क्लिक कर ये जांच सकते है की ये अमेजान मे किस कीमत पर है | और इसे क्लिक कर सीधे वैबसाइट को खोला भी जा सकता है |
Email Exteractor
इस एक्सटेन्शन की मदद से हम कही
पर भी ईमेल एक्सट्रेक्ट कर सकते है | गूगल मे सर्च कर किसी भी पेज मे उपलब्ध ईमेल को इसकी मदद से खोजा जा सकता
है | इसके लिए आप गूगल मे <search Word>”@<आपके मेल का नाम जैसे की @gmail.com>” लिखकर सर्च
करे और जैसे ही आपके सामने सर्च की पेज आए आप इस एक्सटैन्शन आइकॉन मे क्लिक कर
सारे पेज की ईमेल देख सकते है |
Facebook Screen Share
अगर आप फेसबुक को Live करना चाहते है और अपनी स्क्रीन शेयर
करना चाहते है तो इसे आप आसानी से उपयोग मे ला सकते है |
Font Finder
इस एक्सटेन्शन की मदद से किसी
भी वैबसाइट या वैबसाइट के पेज मे उपयोग होने वाली फॉन्ट का पता लगाया जा सकता है, और यह जाना जा सकता है की इसमे किस फॉन्ट का उपयोग किया गया है | किसी भी पेज को खोलकर एक्सटैन्शन आइकॉन मे
क्लिक करे और फिर Page मे लिखे लाईन मे क्लिक करे | इसमे आपको फॉन्ट, रंग, साईज़ की जानकारी आसानी से मिल जाती है |
Google Input Tool
इस एक्सटेन्शन की मदद से किसी
भी वैबसाइट मे हिन्दी मे टाईप किया जा सकता है | यह हिन्दी और इंग्लिश के अलावा बहुत सारी
भाषों मे भी लिखने का विकल्प देता है | इसमे हिन्दी स्वयं ही इंग्लिश
से आटो चेंज हो जाता है जैसे की अगर आप
यहा “Meraa Naam” लिखे तो ये हिन्दी मे “मेरा नाम” मे बदल
जाएगा |