योगाभ्यास के लिए सामान्य दिशानिर्देश | Rules For Yoga at Home

योगाभ्यास के लिए सामान्य दिशानिर्देश

योगाभ्यास के लिए सामान्य दिशानिर्देश | Rules For Yoga at Home

योगाभ्यास करते समय योग के अभ्यार्थी को नीचे दिए गए दिशा निर्देशों एवं सिद्धांतों का पालन अवश्य करना चाहिए :

अभ्यास से पूर्व


शौच – शौच का अर्थ है शोधन, जो योग अभ्यास के लिए यह एक महत्त्वपूर्ण एवं पूर्व अपेक्षित क्रिया है । इसके अन्तर्गत आस पास का वातावरण, शरीर एवं मन की शुद्धि की जाती है ।

योग का अभ्यास शांत वातावरण में आराम के साथ शरीर एवं मन को शिथिल करके किया जाना चाहिए ।

योग अभ्यास करते समय खाली पेट अथवा अल्पाहार लेकर करना चाहिए । यदि अभ्यास के समय कमजोरी महसूस करें तो गुनगुने जल में थोड़ी सी शहद मिलाकर लेना चाहिए ।

योग अभ्यास मल एवं मूत्र का विसर्जन करने के उपरान्त प्रारम्भ करना चाहिए ।

अभ्यास करने के लिए चटाई, दरी, कंबल अथवा योग मैट का प्रयोग करना चाहिए ।

अभ्यास करते समय शरीर की गतिविधि आसानी से हो, इसके लिए हल्के सूती और आरामदायक वस्त्रों को प्राथमिकता के साथ धारण करना चाहिए ।

थकावट, बीमारी, जल्दबाजी एवं तनाव की स्थितियों में योग नहीं करना चाहिए ।

यदि पुराने रोग, पीडा एवं हृदय संबंधी समस्याएं है तो ऐसी स्थिति में योग अभ्यास शुरू करने के पूर्व चिकित्सक अथवा योग विशेषज्ञ से परामर्श लेना चाहिए ।

इसे भी पढ़े :   योग के आधारभूत तत्व | पारंपरिक योग सम्प्रदाय | Yog Ke Tatva in Hindi

गर्भावस्था एवं मासिक धर्म के समय योग करने से पहले योग विशेषज्ञ से परामर्श किया जाना चाहिए ।

अभ्यास के समय


अभ्यास सत्र किसी प्रार्थना अथवा स्तुति से प्रारम्भ करना चाहिए । क्योंकि प्रार्थना अथवा स्तुति मन एवं मस्तिष्क को शिथिल करने के लिए शान्त वातावरण निर्मित करते हैं ।

योग अभ्यासों को आरामदायक स्थिति में शरीर एवं श्वास प्रश्वास की सजगकता के साथ धीरे-धीरे प्रारम्भ करना चाहिए ।

अभ्यास के समय श्वास प्रश्वास की गति नही रोकनी चाहिए, जब तक कि आपको ऐसा करने के लिए विशेष रूप से कहा न जाए ।

श्वास प्रश्वास सदैव नासारन्ध्रों से ही लेना चाहिए, जब तक कि आपको अन्य विधि से श्वास प्रश्वास लेने के लिए कहा न जाए ।

अभ्यास के समय शरीर को शिथिल रखें, किसी प्रकार का झटका प्रदान नहीं करें ।

अपनी शारिरीक एवं मानसिक क्षमता के अनुसार ही योग अभ्यास करना चाहिए ।

अभ्यास के अच्छे परिणाम आने में कुछ समय लगता है, इसलिए लगातार और नियमित अभ्यास बहुत आवश्यक है ।

प्रत्येक योग अभ्यास के लिए ध्यातव्य निर्देश एवं सावधानियां तथा सीमाएं होती हैं । ऐसे ध्यातव्य निर्देशों को सदैव अपने मन में रखना चाहिए ।

योग सत्र का समापन सदैव ध्यान एवं गहन मौन तथा शांति पाठ से करना चाहिए ।

अभ्यास के बाद


अभ्यास के २०-३० मिनट के बाद स्नान किया करना चाहिए ।

अभ्यास के २०-३० मिनट बाद ही आहार ग्रहण करना चाहिए ।

योग के लिए आहार संबंधी दिशा निर्देश


आप इस बात को सुनिश्चित कर सकते हैं कि अभ्यास के लिए शरीर एवं मन ठी प्रकार से तैयार हैं ।

इसे भी पढ़े :   योग का परिचय | योग क्या है हिंदी में | योग का इतिहास | Yog Ka Itihas | Yog Ka Mahatva | Yoga Ka Parichay

अभ्यास के बाद आम तौर पर शाकाहारी आहार ग्रहण करना श्रेयस्कर माना जाता है । 30 वर्ष की आयु से ऊपर के व्यक्ति के लिए बीमारी या अत्यधिक शारीरिक कार्य अथवा श्रम की स्थिति को छोड़कर एक दिन में दो बार भोजन ग्रहण करना पर्याप्त होता है ।

योग करने से लाभ


योग निश्चित रूप से सभी प्रकार के बंधनों से मुक्ति प्राप्त करने की साधन है । वर्ततान समय में हुए चिकित्सा शोधों ने योग से होने वाले कई शारीरिक और मानसिक लाभों के रहस्य प्रकट किए हैं । साथ ही साथ योग के लाखों अभ्यासियों के अनुभव के आधार पर इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि योग किस प्रकार सहायता कर सकता है ।

योग शारीरिक स्वास्थ्य, स्नायुतन्त्र एवं कंकालतन्त्र के कार्य करने और हृदय तथा नाडियों के स्वास्थ्य के लिए हितकर अभ्यास है ।

यह मधुमेह, श्वसन संबंधी विकार, उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप और जीवन शैली संबंधी कई प्रकार के विकारों के प्रबंधन में लाभकर है । योग अवसाद, थकान, चिंता संबंधी विकार और तनाव को कम करने में सहायक है ।

योग मासिक धर्म को नियमित बनाता है । संक्षेप में यदि यह कहा जाए कि योग शरीर एवं मन के निर्माण की ऐसी प्रक्रिया है, जो समृद्ध और परिपूर्ण जीवन की उन्नति का मार्ग है, न कि जीवन के अवरोध का ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *