चक्रव्यूह यंत्र | Chakravyooh Yantra
यह चक्रव्यूह कागज पर लिखकर जिस स्त्री के बालक होने का दिन पूरा हो और वह स्त्री कष्ट में हो, बालक होता न हो, तो इस चक्रव्यूह को बनाकर दिखावे तो उस स्त्री को सुखपूर्वक प्रसव हो और सब कष्ट दूर होवे।
स्त्री दूध वर्धक यंत्र | Stree Doodh Vardhak Yantra
जिस स्त्री को दूध कम आता हो या जिसका दूध खराब होवे या जिसके पीने से बालक रोगी हों अथवा मर जाते हों तो यह यन्त्र भरणी नक्षत्र में श्वेत जीरे के जल से कागज पर लिख उस स्त्री के गले में बाँध दो और ऐसे ही सात यन्त्र उसी दिन लिख कर रख लो, नित्य एक यन्त्र जल में धोकर पिलाओ ।
बालक जीवन यंत्र | Baalak Jeevan Yantra
इस यन्त्र को शुभ नक्षत्र में गोरोचन से अनार की कलम द्वारा भोजपत्र पर उत्तर मुख हो लिखे, फिर गूगुल की धूनी दे कण्ठ में बाँधे, जिस औरत का लड़का जीता न हो तो जीवे और होता न हो तो होवे ।