विपत्ति नाशक यंत्र | संतान दाता यंत्र | Vipatti Nashak Yantra | Santan Prapti Yantra
विपत्ति नाशक यंत्र | Vipatti Nashak Yantra
भोजपत्र के चार टुकड़े लाकर चारों पर गोरोचन, कुंकुम तथा केशर से उपरोक्त यन्त्र को लिख धूप-दीप से पूजन कर मकान के चारों दिशाओं में गाड़ देवे तो समस्त विपत्तियों से छुटकारा मिल जाता है ।
संतान दाता यंत्र | Santan Prapti Yantra
यह यन्त्र उन निराश व्यक्तियों के लिये संजीवनी के समान है जिनके अनेक प्रयत्न करने पर भी पुत्र या पुत्री की प्राप्ति का सौभाग्य नहीं प्राप्त हुआ । इस यन्त्र को शुभ मुहूर्त्त, शुभ दिवस में गोरोचन, कुंकुम, कपूर तथा कस्तूरी के संयोग से चमेली की लेखनी द्वारा भोजपत्र पर निर्माण करके पुष्प, गन्ध इत्यादि से विधिवत् पूजन करके त्रिलोह के ताबीज में बन्द कर भुजा या कंठ में धारण करने से समस्त प्रकार की अरिष्टता नष्ट होती है और कुछ ही दिनों में सौभाग्य-सुख, सन्तान की प्राप्ति होती है ।
नोट-यन्त्र में देवदत्तः के स्थान पर साध्य स्त्री अथवा पुरुष का नाम लिखें ।