भारत का रहस्यमयी कुंड – दलाही कुंड | Dalahi Kund | Dalahi Kund Bokaro
ऐसा कुंड जिसने अपने भीतर छुपा रखे हैं कई राज, वैज्ञानिक भी है हैरान
कुदरत के रहस्यों को आज तक ना कोई समझ पाया है और न ही कभी कोई समझ पाएगा । वैसे तो प्रकृति में बड़ी अजीब-अजीब घटनाएं होती हैं और हर घटनाओं के पीछे कोई न कोई वजह ज़रूर होती हैं, जिन्हें जानने के लिए लोग उत्साहित रहते है। अगर उन घटनाओं के पीछे की सही वजह का पता नहीं चल पाता है तो वह घटना हमारे लिए एक रहस्य बनकर रह जाती हैं।
दुनिया में ऐसे कई बातें और रहस्य आज भी है, जिनसे आज तक कोई पर्दा नहीं उठा पाया । उन्हीं में से एक है झारखंड का “रहस्यमयी कुंड”।
यह रहस्यमयी कुंड झारखंड के बोकारो शहर से २७ किमी. दूर स्थित है। कहां जाता हैं कि इस कुंड में ताली बजाने से पानी ऊपर आ जाता हैं। पानी इतनी तेज़ी के साथ ऊपर आता है कि जैसे मानो कोई बर्तन में पानी उबल रहा हो। इस कुंड को “दलाही कुंड” के नाम से जाना जाता हैं।
इस कुंड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें सर्दियों में पानी गर्म रहता है और गर्मियों में पानी ठंडा रहता है।
मान्यता तो यह भी है कि इस कुंड में नहाने से सभी प्रकार की बीमारियां, चर्म रोग से मुक्ति मिलती हैं और समस्त मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं। और यही वजह है कि लोग दूर-दूर से इस कुंड में स्नान करने के लिए आते है।
वहीं इस कुंड को लेकर वैज्ञानिकों का तर्क यह है कि संभवतः ताली बजाने से जो ध्वनि उत्पन्न होती हैं, उससे पानी में हलचल पैदा होती हैं पर ये पानी इतनी तेज़ी के साथ ऊपर कैसे आता है यह अभी शोध का विषय है।