शैतानी समुद्र | राक्षस समुद्र | Kaiyo Maru 5 | Devil Sea | Monster Sea
हम सभी जानते हैं कि बरमूडा का त्रिकोण अपने में आने वाली हर चीज को पल भर में गायब कर देता है । पर यह एक आश्चर्यजनक सत्य है कि विश्व में सिर्फ बरमूडा त्रिकोण ही एक ऐसा क्षेत्र नहीं है कि जहां जाकर सैकड़ों जहाज गायब हो गए हों ।
मध्य जापान के समुद्री किनारे से थोड़ी दूर पैसेफिक सागर में एक ऐसा क्षेत्र है, जो अब तक सैकड़ों जहाजों को बड़े ही रहस्यमयी तरीके से लील चुका है । अब तक वहां इतनी दुर्घटनाएं घट चुकी हैं कि खुद जापानी सरकार ने उसे सरकारी तौर पर खतरनाक इलाका घोषित कर रखा है ।
यह क्षेत्र लोगों की नजरों में तब कुख्यात हो गया, जब सन् १९५५ में ९ जहाज अचानक लापता हो गए और तो और, इन लापता जहाजों की खोजबीन करने के लिए भेजा गया सरकारी जहाज “काईयो मारू ५ “ (Kaiyo Maru 5) भी १० दिन बाद बड़े ही रहस्यमय तरीके से गायब हो गया । बस, तभी से इस कथित क्षेत्र को शैतानी समुद्र या राक्षस समुद्र (Devil Sea)(Monster Sea) कहा जाने लगा ।
अगले २५ वर्षों में दर्जनों अन्य नावें और बड़े-बड़े जहाज इस शैतानी समुद्र में बड़े ही रहस्यमयी तरीके से गायब हो गए हैं । जापानी शोधकर्ताओं का कहना है कि भयंकर सर्दी और बड़ी दानवाकार लहरें इसका कारण हो सकती हैं, पर साथ-ही-साथ वे यह भी कहते हैं कि इस कथित क्षेत्र में जाकर वास्तविक उत्तर दिशा और चुंबकीय उत्तर का अजीब तरीके से एकीकरण हो जाता है, जिससे किसी भी हालत में सही दिशा का ज्ञान प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है ।
इस समूचे घटनाक्रम के पीछे वास्तविक सच्चाई क्या है ? यह जानने के लिए जापानी परिवहन मंत्रालय ने इस रहस्यमय क्षेत्र में विस्तार से खोजबीन करने के लिए एक योजना बनाई । परंतु खोज चूंकि इस क्षेत्र में करनी है, जापानी सरकार किसी आदमी की जान खतरे में न डालकर यह सारा काम ‘रोबोट्स’ (मशीनी मानव) से ही करवाएगी ।
ये रोबोट्स (जिसमें सभी तरह के यांत्रिक उपकरण शामिल हैं) इस कथित शैतानी समुद्र में वर्षों तक रहकर यहां की वायु, मौसम एवं लहरों संबंधी तथ्यों का विश्लेषण करेंगे, ताकि इस दूसरे बरमूडा त्रिकोण का रहस्य खुल सके । यहां इस संदर्भ में यह बताना उचित है कि बरमूडा त्रिकोण का रहस्य भी आज तक रहस्य ही है ।