फ्रांस के सम्राट सम्राट लुई पंद्रहवें और इक्कीस तारीख का संबंध | The Relation of Emperor Louis the Fifteenth of France and the twenty-first date

फ्रांस के सम्राट सम्राट लुई पंद्रहवें और इक्कीस तारीख का संबंध | The Relation of Emperor Louis the Fifteenth of France and the twenty-first date

यह संसार भी विचित्र है । यहां एक-से-एक अद्भुत एवं अविश्वसनीय घटनाएं यहा-वहा घटित होती रहती हैं । कुछ संयोग तो इतने विचित्र तथा आश्चर्यजनक होते हैं कि सुनकर दंग रह जाना पड़ता है ।

Louis%20XV

फ्रांस के सम्राट लुइस पंद्रहवें के बचपन से ही प्रत्येक महीने की २१वीं तिथि को एक ज्योतिषी उनके घर आता तथा बालक की सुरक्षा के लिए अभिभावकों को विशेष चेतावनी देकर चला जाता था ।

बार-बार की चेतावनी ने नवयुवक लुइस को आतंकित कर दिया । परिणामस्वरूप उस तारीख को लुइस किसी कार्य विशेष को या व्यापारिक मामले को हाथ में न लेता ।

संयोग से २१ जून, १९७१ को अत्यन्त सावधानी बरतने पर भी वह बड़े रहस्यमय ढंग से पकड़ लिया गया । लुइस तथा उसकी रानी अंटोइनेटी को वारेन्नेस में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे क्रान्ति से निकलकर भागने की तैयारी में थे । इस घटना के दूसरे वर्ष, यानी २१ सितम्बर, १७९३ को फ्रांस में क्रांतिकारियों ने राजशाही को समाप्त कर गणतंत्र की घोषणा कर दी ।

२१ जनवरी, १७९८ को लुइस पंद्रहवें को फांसी दे दी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *