हिटलर का अद्भुत ज्योतिषी | Hitler’s Amazing Astrologer

हिटलर का अद्भुत ज्योतिषी | Hitler’s Amazing Astrologer

ये बात है सन् १९३१ की, जब कोई हिटलर को जानता भी नही था, लुई द वॉल नामक एक हंगरी वासी ने उसकी कुंडली देखकर भविष्यवाणी की थी कि वह भविष्य में जर्मनी का सर्वेसर्वा बनकर जर्मन साम्राज्य की वृद्धि करेगा । हिटलर उसकी इस भविष्यवाणी से इतना खुश हुआ कि उसने वॉल का परिचय विलियम क्राफ्ट से, जो आगे चलकर उनका प्रधान ज्योतिषी बना, उससे करा दिया ।

Adolf%20Hitler

दोनों मिलकर हिटलर को राय देते रहे और हिटलर उनके परामर्शानुसार चलकर प्रगतिपथ पर बढ़ता रहा । कुछ ही वर्षों में सारी दुनिया हिटलर के नाम से वाकिफ हो गई ।

उसने अपने पड़ोसी देशों को रौंद कर जर्मन साम्राज्य की काफी वृद्धि की । हंगरी के पतन के बाद, वॉल को इतना सदमा लगा कि वह जर्मनी छोड़कर इंग्लैंड आ गए । वह जानते थे कि बहुत जल्द ही हिटलर का पतन आरम्भ हो जाएगा तथा विश्व विजेता बनने का सपना देखने वाले जर्मनी को घुटने टेकने पर विवश होना पड़ेगा । इंग्लैंड आकर वॉल ने अपनी सेवाएं चर्चिल को, जो प्रधानमंत्री होने के नाते ब्रिटेन का युद्ध संचालन कर रहे थे, उन्हे दी ।

चर्चिल जानते थे कि बिना अपने ज्योतिषियों से राय लिए, हिटलर कोई बड़ा आक्रमण नहीं करता । यदि उसके ज्योतिषियों में से एक को अपनी ओर कर लिया जाए, तो हिटलर की युद्ध योजना का पता पहले ही लगाया जा सकता है । यह सोचकर चर्चिल ने ब्रिटेन के युद्ध मंत्रालय में एक ज्योतिष विभाग खोलकर वॉल को उसका प्रधान बना दिया ।

अब वॉल के तत्वावधान में ब्रिटेन ने बाकायदा जर्मनी से ज्योतिष युद्ध आरम्भ कर दिया । लड़ाई के आरम्भ होने के कुछ समय पहले ही वॉल ने तत्कालीन विदेश सचिव लार्ड हैलीफैक्स को बता दिया था कि लड़ाई किस तारीख को शुरू होगी तथा किस तरह एक महीने के अंदर हिटलर पोलैण्ड को ले लेगा ।

लड़ाई वॉल द्वारा बताई गई तारीख से तीन दिन पहले आरम्भ हुई तथा सचमुच हिटलर ने उसके एक महीने के अंदर पोलैण्ड को अपने अधिकार में ले लिया । चर्चिल को वॉल की वे भविष्यवाणियां याद थीं, जिसको बाद में उन्होंने अपनी आत्मकथा में स्थान दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *