गायब अंगूठी का रहस्य | Mystery of the Missing Ring

गायब अंगूठी का रहस्य | Mystery of the Missing Ring

शीला वोल्फोर्ड को कतई उम्मीद नहीं थी कि उसकी हीरे की अंगूठी कभी मिल पाएगी । जब भी उसे अपनी उस अंगूठी की याद आती, वह निराश हो उठती थी । कितने शौक से उस कीमती अंगूठी को खरीदकर लाया था उसका किसान पति रोडेन, थोड़े-थोड़े पैसे इकट्ठे करके ।

Mystery%20of%20the%20Missing%20Ring

शादी की वर्षगांठ पर जब शीला ने उस खूबसूरत अंगूठी को पहना था, तो उसे लगा था कि वह शायद संसार की सबसे भाग्यशाली महिला है, लेकिन न जाने कैसे तथा कहां अचानक अंगूठी खो गई ?

शीला तथा उसके पति रोडेन ने पूरा घर छान मारा परन्तु अंगूठी कहीं पर भी नहीं मिली । दिन बीतते गए । फिर धीरे-धीरे तीन साल का समय गुजर गया । एक दिन की बात है, शीला वोल्फोर्ड सुबह के नाश्ते की तैयारी कर रही थी । आमलेट बनाने के लिए उसने कुछ अंडे लिए । उनमें से एक अंडे को जब शीला ने फोड़ा, तो प्लेट में ‘खन’ की आवाज हुई ।

शीला ने प्लेट में देखा, तो हैरत व खुशी के मारे उसकी आंखें आश्चर्य से खुली की खुली रह गई । प्लेट में उसकी वहीं तीन साल पहले गुम हुई हीरे की अंगूठी चमक रही थी ।

क्राइस्ट चर्च, न्यूजीलैंड निवासीनी ३८ वर्षीया शीला ने बताया, ‘मुझे तो उम्मीद ही नहीं थी कि मेरी अंगूठी मुझे वापस मिल जाएगी । मुझे ऐसा लगता है कि जिस समय मेरी यह अंगूठी गुम हुई थी, उसे किसी मुर्गी ने निगल लिया था । बाद में किसी तरह अंडे में चली गई थी । हकीकत की बात यह है कि मुझे नहीं मालूम । बस, मेरी अंगूठी मुझे मिल गई, यही सबसे बड़ी बात है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *