चौदहवाँ लुई की मृत्यु | लुई 14 | लुई XIV | Death of the Fourteenth Louis
विश्व में एक-से-एक अद्भुत एवं अविश्वसनीय घटनाएं यदा-कदा घटित होती रहती हैं । कुछ संयोग तो इतने विचित्र तथा आश्चर्यजनक होते हैं कि सुनकर दंग रह जाना पड़ता है ।
फ्रांस के राजा लुई चौदहवें के पास डच वैज्ञानिक क्रिश्चियन हायजेन्स द्वारा प्रदत्त एक अलंकृत घड़ी थी । १ सितम्बर, १७१५ को प्रातःकालीन ७ बजकर ४५ मिनट पर अचानक राजा की मृत्यु हो गई । तब से आज तक उस घड़ी में ७:४५ ही बजे हैं । उस घड़ी को सुधारने के अनेक प्रयास किए गए, परन्तु एक भी प्रयत्न सफल नहीं हुआ । सुइयां यथावत ७:४५ पर ही टिकी हुई हैं ।
ओटो वॉन बिस्मार्क और तीन का संयोग | Otto Von Bismarck And the Combination of Three
जर्मनी को एकता के सूत्र में आबद्ध करने एवं सशस्त्र बनाने वाले प्रधानमंत्री ओटो वॉन बिस्मार्क (१८१५-१९९८) के जीवन में तीन का अंक विशेष महत्वपूर्ण था ।
उन्होंने १९ स्कूलों में शिक्षा प्राप्त की । तीन राष्ट्रों के राजदूत रहे, ३ बादशाहों के प्रभाव में रहे, ३ युद्धों में लड़े, शांति के ३ संघिपत्रों पर हस्ताक्षर किए ।
उनके ३ नाम थे बिस्मार्क, शुइन एजन, लाइनबर्ग । उन्हें तीन उपाधियां दी गई – काउण्ट, ड्यूक तथा प्रिंस उन पर ३ बार हमला करके मारने का प्रयास किया गया, उन्होंने ३ बार इस्तीफा दिया और उनके ३ ही बच्चे थे ।