चुंबकीय मानव | Magnetic Man
६८ वर्षीय यूरी केल्नित्सेव की शारीरिक दशा को देखकर डॉक्टर आश्चर्यचकित हैं । उनकी शरीर शक्तिशाली चुंबक की तरह किसी भी धातु के सामान को पांच फुट की दूरी से ही बरबस अपनी ओर खींच लेती है । इस प्रकार चम्मच, छुरी, तवे, कड़ाही ही नहीं, बिजली के सामान तक उनके शरीर से चिपक जाते हैं।
यूरी केल्नित्सेव का हर जगह घूमना-फिरना भी मुश्किल हो गया है । यूरी ने ३९ वर्ष लोहे की खान मे गुजारे हैं । जब वह ४० साल का था, तब पहली बार उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति के काम करते लक्षण प्रकट हुए । यूरी के शब्दों में – “शुरू में तो धातु की वस्तुएं मुझसे मामूली-सी चिपकती हुई प्रतीत होती थीं, मगर आगे ये हालत बिगड़ती गई । शरीर से चिपके हुए धातु के सामानों को अलग कर पाना कठिन होता गया । अब तो लगता है कि अगर घर से बाहर निकलूंगा, तो न जाने मेरी देह से किसका क्या चिपक जाए तथा अलग ही न हो । मेरा चुंबकत्व दिनोदिन गहराता जा रहा है । धारदार छुरियां, चाकुओं से अक्सर चोटिल भी हो जाता हूँ । इसी वजह से लौह-खान के अधिकारियों ने उसे नौकरी से हटने पर मजबूर किया । उन्हें लगा कि उसकी वजह से कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।“
पत्नी के जोर देने पर वह डॉक्टरों की सलाह लेने गए । यूरी की चिकित्सा प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सेरगई फ्रूमिन की देखरेख में चल रही है । डॉ. फ्रूमिन का कहना है, “मानवीय चुंबकत्व कुछ अजूबा तो नहीं है । लाखों लोगों में से एकाध व्यक्ति ऐसा निकल आता रहा है, परन्तु यूरी की हालत तो खौफ़नाक है । इंसान के शरीर में इतना शक्तिशाली चुंबकत्व अभी तक सामने नहीं आया । हालांकि यूरी पूरी तरह स्वस्थ नजर आता है, लेकिन इसके शरीर में कहीं-न-कहीं भारी गड़बड़ी है, जिसे समझ पाने में हम असमर्थ हैं । दशकों तक उच्च चुंबकत्व वाली लौह खान में काम करते हुए संभवतः उसे यह बीमारी हुई । यूरी को कैसे ठीक किया जाए, यह सोच पाने में हम अब तक पूरी तरह असमर्थ हैं ।“