एक ऐसा गांव जहां इंसान ही नहीं जानवरी भी अपने आप हो जाते हैं अंधे | City of The Blind

एक ऐसा गांव जहां इंसान ही नहीं जानवरी भी अपने आप हो जाते हैं अंधे | City of The Blind

मेक्सिको में एक ऐसी जगह है, जहां स्त्री-पुरुष के साथ-साथ पशु-पक्षी आदि भी अंधे हैं । यहां के पक्षी उड़ नहीं पाते, पेड़ों से टकरा कर गिर जाते हैं, पशु अपना शिकार नहीं ढूंढ़ पाते और युवतियां तालाब में नंगी नहाती हैं ।

इस स्थान का नाम है टिल्टेपक (मेक्सिको)। यहां जोपोटेक जाति के लगभग तीन सौ रेड इंडियन निवास करते हैं ।

जन्म के समय इनके बच्चे ठीक होते हैं, किन्तु थोड़े ही दिनों में वे अंधे हो जाते हैं । ये लोग पत्थरों पर सोते हैं, सेम, मक्का और मिर्च खाते हैं । आज भी इनके औजार लकड़ी के हैं । अपनी इस अवस्था में भी ये प्रसन्न रहते हैं । टिल्टेपक में सिर्फ एक सड़क है । इसके किनारे करीब साठ-सत्तर झोंपड़ियां हैं, जिनमें खिड़की नहीं होती । चूंकि ये अंधे हैं, इसलिए इन्हें रोशनी की जरूरत भी नहीं पड़ती ।

city%20of%20the%20blind

पुरुष सवेरे पशुओं की आवाज पर जाग जाते हैं और खेतों में काम पर चले जाते हैं । स्त्रियां करघा चलाती हैं और घर के दूसरे काम करती हैं । शाम को सब सम्मिलित रूप से भोजन करते हैं, शराब पीते हैं और नाचते -गाते हैं । कभी-कभी ये घूंसेबाजी का खेल भी खेलते हैं । जोपोटेक जाति के लोगों का कहना है कि यहां एक पेड़ है, जिसका नाम ‘लार्वजुएजा’ है। इसी को देख कर वे अंधे हो जाते हैं । लेकिन यह सच नहीं है ।

यहां अकसर यात्रियों के दल आते रहते हैं । पर्यटक उस पेड़ को देख कर अंधे नहीं होते । टिल्टेपक प्रदेश बहुत उपजाऊ है । यहां का प्राकृतिक सौंदर्य भी अनुपम है, लेकिन अंधे होने के कारण यहां के निवासी उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं । विश्व के अनेक वैज्ञानिकों ने इन लोगों की अंधता का कारण जानना चाहा, लेकिन असफल रहे ।

हां, अभी कुछ समय पूर्व कुछ वैज्ञानिकों ने इसका कारण ढूंढ़ निकाला है । उनका कहना है कि यहां एक कीटाणु होता है, उसे अंकससियासिस कहते हैं । एक विशेष प्रकार की काली मक्खी, जो एक इंच के पांचवें भाग के बराबर होती है, अंकससियासिस को मलेरिया के कीटाणु की तरह फैला देती है । जब ये मक्खियां किसी को काटती हैं, तो ये कीटाणु उसके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, कुछ दिनों में काटने वाले के शरीर में सूजन आ जाती है । धीरे-धीरे ये कीटाणु आंख की नसों को अस्त-व्यस्त कर देते हैं शीघ्र ही वह व्यक्ति या जीव अंधा हो जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *