सिद्ध सूर्य मंत्र
सूर्य मंत्र : ॐ सूर्याय नम: ।
तंत्रोक्त मंत्र
ॐ ह्यं हृीं हृौं स: सूर्याय नम: । ॐ जुं स: सूर्याय नम: ।
सूर्य का पौराणिक मंत्र
जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम ।तमोहरि सर्वपापघ्नं प्रणतोडस्मि दिवाकरम् ।
सूर्य का मंत्र-विनियोग
ॐ आकृष्णेनेति मंत्रस्य हिरण्यस्तूपऋषि, त्रिष्टुप छनद:सविता देवता, श्री सूर्य प्रीत्यर्थ जपे विनियोग: ।
हिरण्ययेन सविता रथेना देवो याति भुवनानि पश्यन् ।