अंगूठे का संक्षिप्त विवरण | Thumb Overview

%25E0%25A4%2585%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%2582%25E0%25A4%25A0%25E0%25A5%2587

अंगूठे का संक्षिप्त
विवरण
| Thumb Overview


प्राचीन काल
से ही अंगूठे के तीन भाग बताये गए हैं जो विश्व पर शासन करने वाली तीन महान्
शक्तियों के द्योतक हैं – प्रेम
, तर्क और इच्छाशक्ति

पहली या नाखून वाली पोर इच्छा शक्ति की सूचक है ।

दूसरी पोर तर्क की प्रतिनिधि है ।

तीसरी पोर जो शुक्र के पर्वत की परिसीमा है, प्रेम
की सूचक है ।

जब अंगूठा असम रूप से विकसित
होता है
,
उदाहरणार्थ यदि पहली पोर असाधारण रूप से
लम्बी हो तो हम देखते हैं कि व्यक्ति न तो किसी तर्क पर निर्भर करता है न किसी
संगति-असंगति के विचार पर
, वह केवल इच्छाशक्ति से काम लेता
है।

यदि दूसरी
पोर पहली की तुलना में अधिक लम्बी हो

तो व्यक्ति में पूरी शान्ति-स्थिरता व सटीक तर्कभावना होते हुए भी
, अपने विचारों
को कार्यरूप देने के लिए पर्याप्त इच्छाशक्ति और संकल्प नहीं होता ।

 

यदि तीसरी
पोर अधिक लम्बी और अंगूठा अपेक्षाकृत छोटा हो
तो
स्त्री या पुरुष अधिक भावनाप्रधान प्रकृति के होते हैं ।

 

अंगठे के अध्ययन में सबसे अधिक ध्यान देने
योग्य दिलचस्प
बात है
कि पहली सख्त है या लचकदार । यदि वह लचकदार है तो अंगूठा पीछे
मुड़कर
चाप बनाता है
, दि
इसके विप
री
सख्त है तो पहली पो
मे ज़ोर डालने
पर भी पीछे को नहीं मुड़ती
, और
ये दो परस्पर विरोधी विशेषताएं व्यक्ति के चरित्र से अधिकतम स्वाभाविक सम्बन्ध
रखती हैं।

लचकदार अंगूठा लचाली जातियों की प्रमुख
विशेषता है
| सक्त
अं
गुठा
उत्तर निवासियों का चा
रित्रिक गुण है उदाहरणतया इस प्रकार
का लचकंदार जोड़ डेनिश
, नावजियन, जर्मन, ब्रितानी, स्काट आदि जातियों
में बहुत कम मिलता है
, दूसरी
तरफ आयरिश
, फ्रेंच, स्पेनिश, इटालियन आदि जातियों में या जहां इनके एकत्र
समूह मिलते हैं
, इस
तरह का अंगूठा बहुतायत में मिल जाता है ।
                

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *