धन प्राप्ति के
लिए वास्तु टिप्स
Vastu Tips For Wealth
यदि आप धन प्राप्त करना चाहते हैं, तो
निम्नित
वास्तु टिप्स का अनुसरण
करके धन
आकर्षित कर सकते हैं :
एक दर्पण लगाएं जिसमें आपके लॉकर अथवा कैश बॉक्स
प्रतिबिंबित हों, यह
संकेतात्मक
रूप से अवसरों एवं धन को दोगुना करता है |
अपने परिसर में बर्डफीडर
या बर्डबाथ
रखें, जिससे
वन्य प्राणी आकर्षित हों | ये अपने साथ सकारात्मक
ऊर्जा लाते हैं और घर की हर दिशा में समृद्धि आकर्षित करते हैं |
ड्राइंगरूम का मुख हमेशा उत्तर दिशा की ओर
होनी चाहिए | यहां
का फर्नीचर दक्षिण एवं पश्चिम दीवार से लगा होना चाहिए |
बोरिंग गलत दिशा में बनी हो तो एक पंचमुखी
हनुमान जी की तस्वीर इस प्रकार लगाएं कि ऐसा प्रतीत हो कि वे बोरिंग के दक्षिण-पश्चिम
की ओर देख रहे हैं |
ऐसी तस्वीरें जिसमें युद्ध के दृश्य हों, रोती
हुई महिलाएं हों, क्रोध का भाव हो तुरंत हटा दें
क्योंकि ऐसी तस्वीर लगाना अशुभ माना जाता है |
घर के दरवाजे एवं खिड़कियाँ बाहर की
ओर खुलती हों तो इन्हें तुरंत बदल कर अंदर की ओर खुलने वाले दरवाजे एवं खिड़कियां
लगाएं |
गार्डन मकान के पूर्व अथवा
उत्तर हिस्से में लगाना चाहिए जबकि दक्षिण-पूर्व एवं दक्षिण-पश्चिम में किसी भी
प्रकार के पौधे
लगाने से बचना चाहिए |
किचन हमेशा दक्षिण-पूर्व कोने में होने चाहिए
| यह
पूजा घर,
बेडरूम अथवा टॉयलेट के ऊपर अथवा नीचे नहीं
होना चाहिए | यह
टॉयलेट के सामने, अगल-बगल भी न हो |
पूजा घर का मुख पूर्व अथवा उत्तर-पूर्व दिशा
में होना चाहिए | घर का बाथरूम
पूर्वमुखी होना चाहिए |
घर की नंगी दीवारों पर गणेशजी की तस्वीर अथवा
मूर्ति लगा दें | विशेष
तौर पर
यदि आप घर में प्रवेश करते हैं और वह नंगी
दीवार आपको सामने दिखती हो |
बच्चों के लिए मनोरंजन का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम
में बनाया जा सकता है | झूले
पूर्व अथवा उत्तर दिशा में लगाना चाहिए |
फलदार वृक्ष पूर्व दिशा में लगाना चाहिए तथा
यदि वहां स्वीमिंग पुल हो तो इसका प्रवेश उत्तर अथवा उत्तर-पूर्व से होना चाहिए |
घर में फिश एक्वेरियम रखें लेकिन उनमें जीवंत, सुंदर
और स्वस्थ मछलियां हों क्योंकि उनका निरंतर गतिमान रहना धन को भी गतिमान रखता है |
खिड़कियों में क्रिस्टल लगाने से ऊर्जा
उत्तेजित होती है | जब
सूर्यं का प्रकाश
उन पर पड़ता है तो ये इंद्रधनुष का निर्माण करते हैं जिससे घर में समृद्धि आती है |