...

धन प्राप्ति के लिए वास्तु टिप्स | Vastu Tips For Wealth

धन प्राप्ति के
लिए वास्तु टिप्स

Vastu Tips For Wealth


यदि आप धन प्राप्त करना चाहते हैं, तो
नि
म्नित
वास्तु टिप्स
का अनुसरण
करके
धन
आकर्षित कर सकते हैं :

एक दर्पण लगाएं जिसमें आपके लॉकर अथवा कैश बॉक्स
प्रतिबिंबित हों
, यह
संकेतात्मक
रूप से अवसरों एवं धन को दोगुना करता है
|

 

अपने परिसर में बर्डफीडर
या
बर्डबाथ
रखें
, जिससे
वन्य प्राणी आकर्षित हों
| ये अपने साथ सकारात्मक
ऊर्जा लाते हैं और घर की हर दिशा में समृद्धि आकर्षित करते हैं
| 

 

ड्राइंगरूम का मुख हमेशा उत्तर दिशा की ओर
होनी चाहिए
| यहां
का फर्नीचर दक्षिण एवं पश्चिम दीवार से लगा होना चाहिए
|

 

बोरिंग गलत दिशा में बनी हो तो एक पंचमुखी
हनुमान जी की तस्वीर इस प्रकार लगाएं कि ऐसा प्रतीत हो कि वे बोरिंग के दक्षिण-
पश्चिम
की ओर देख रहे हैं
|

 

ऐसी तस्वीरें जिसमें युद्ध के दृश्य हों, रोती
हुई महिलाएं हों
, क्रोध का भाव हो तुरंत हटा दें
क्योंकि ऐसी तस्वीर लगाना अशुभ माना जाता है
|

         

घर के दरवाजे एवं खिड़कियाँ बाहर की
ओर खुलती हों तो इन्हें तुरंत बदल कर अंदर की ओर खुलने वाले दरवाजे एवं खिड़कियां
लगाएं
|

 

गार्डन मकान के पूर्व अथवा
उत्तर हिस्से में लगाना चाहिए जबकि दक्षिण-पूर्व एवं दक्षिण-पश्चिम में किसी भी
प्रकार के
पौधे
लगाने से बचना चाहिए
|

 

किचन हमेशा दक्षिण-पूर्व कोने में होने चाहिए
| यह
पूजा घर
,
बेडरूम अथवा टॉयलेट के ऊपर अथवा नीचे नहीं
होना चाहिए
| यह
टॉयलेट के सामने
, अगल-बगल भी न हो |

 

पूजा घर का मुख पूर्व अथवा उत्तर-पूर्व दिशा
में होना चाहिए
| घर का बाथरूम

पूर्वमुखी होना चाहिए |

 

घर की नंगी दीवारों पर गणेशजी की तस्वीर अथवा
मूर्ति लगा दें
| विशेष
तौर पर

यदि आप घर में प्रवेश करते हैं और वह नंगी
दीवार आपको सामने दिखती हो
|

 

बच्चों के लिए मनोरंजन का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम
में बनाया जा सकता है
| झूले
पूर्व अथवा उत्तर दिशा में लगाना चाहिए
|

 

फलदार वृक्ष पूर्व दिशा में लगाना चाहिए तथा
यदि वहां स्वीमिंग पुल हो तो इसका प्रवेश उत्तर अथवा उत्तर-पूर्व से होना चाहिए
|

 

घर में फिश एक्वेरियम रखें लेकिन उनमें जीवंत, सुंदर
और स्वस्थ मछलियां हों क्योंकि उनका निरंतर गतिमान रहना धन को भी गतिमान रखता है
|

 

खिड़कियों में क्रिस्टल लगाने से ऊर्जा
उत्तेजित होती है
| जब
सूर्यं का
प्रकाश
उन पर पड़ता है तो ये इंद्रधनुष का निर्माण करते हैं जिससे घर में समृद्धि आती है
|                     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.