सभ्यता किसे कहते है । सर्वप्रथम सभ्यता कहाँ आई । What is Civilization? where did civilization first come

सभ्यता किसे कहते है । सर्वप्रथम सभ्यता कहाँ आई । What is Civilization? where did civilization first come

माना जाता है कि विश्व की सर्वप्रथम सभ्यता ५,००० वर्ष पूर्व सुमेरिया में जन्मी थी, किन्तु जेरिको (Jericho), कैटल हुयुक (Catal Huyuk) तथा लेपान्स्की वीर (Lepenski Vir) में हुई खुदाइयों ने इस धारणा को एकदम गलत सिद्ध कर दिया है । इन स्थानों पर ९,००० वर्ष पुरानी एक सभ्यता से संबंधित मानव-खोपड़ियां तथा दीवारें पायी गई हैं, जिन्होंने इतिहासकारों को एक बार फिर यह सोचने के लिए विवश कर दिया है कि क्या धरती पर सुमेरियन सभ्यता से पहले भी कोई अन्य सभ्यता विद्यमान थी ?

इतिहासकार किसी भी सभ्यता को नगरों के बनने से संबंधित मानते हैं । यदि नगरों का बनना ही सभ्यता है, तो पहली सभ्यता आज से ९,००० वर्ष पूर्व जेरिको (Jericho), (इस नगर का उल्लेख बाइबिल में भी मिलता है और यह जोर्डन के मृत सागर के उत्तर में स्थित था) कैटल हुयुक (Catal Huyuk) (तुर्की) तथा लेपान्स्की वीर नगर (यूगोस्लाविया में डेन्यूब नदी के तट पर स्थित) में जन्मी थी ।

What%20is%20Civilization

नवपाषाण युग किसे कहते हैं । what is called the Neolithic Age


हमारे खानाबदोश पूर्वजों ने कैसे और कब भटकना छोड़कर सबसे पहला नगर बसाया ? यह अपने आप में एक दिलचस्प कहानी है । यदि सरल भाषा में कहा जाए तो पूर्व पाषाणयुगीन लोग घुमक्कड़ (Nomads) थे और शिकार करके अपना जीवनयापन करते थे । लगभग ३०,००० ई.पू. तक इस घुमक्कड़ प्रवृत्ति को छोड़कर वे एक स्थायी जीवन शैली अपना चुके थे । उन्होंने छोटे-छोटे समूहों में गुफाओं तथा शिविरों में रहना आरंभ कर दिया था और पशुओं की खाल तथा वृक्षों की शाखाओं से अपने लिए झोंपड़ियां तथा शरण-स्थल बनाने आरंभ कर दिये थे । यह नवपाषाण युग (Neolithic Age) था ।

सभी समुदायों का गठन अपनी आवश्यकताओं के परिणामस्वरूप ही हुआ । पूर्व पाषाण युग से नवपाषाण युग में यह संक्रमण (Transition) भी आर्थिक आवश्यकताओं के कारण ही हुआ । जनसंख्या के बढ़ने के कारण मनुष्य ने भूख से बचने के लिए केवल उन्हीं पेड़-पौधों की खेती की, जिनसे उसकी भुख शांत हो सकती थी । उन्होंने भोजन के लिए केवल शिकार पर ही निर्भर रहना छोड़ दिया । शिकार से खेती की और होने वाले इस झुकाव ने शिकारियों को किसानों में तथा घुमक्कड़ों को एक स्थान पर टिक कर रहने वाले कबीलों में बदल दिया ।

यह बदलाव अंतिम महान हिम युग (Great Ice Age) की समाप्ति यानी ८००० ई.पू. के लगभग आया । इस प्रक्रिया में हजारों वर्ष लगे होंगे, ऐसा अनुमान किया जाता है । जिन स्थानों में यह क्रांति पहली बार आयी जेरिको (Jericho) उनमें से एक था ।

जेरिको (Jericho), कैटल हुयुक (Catal Huyuk) तथा लेपान्स्की वीर (Lepenski Vir) – तीनों ही नगर लगभग एक ही काल में विकसित हुए । तीनों नगर पूर्णतः आत्म-निर्भर तथा स्वतंत्र थे । प्रत्येक नगर का अपना एक अलग परिवेश तथा एक मौलिक संस्कृति थी, किन्तु तीनों नगरों में एक समानता भी थी । तीनों नगरों के निवासियों का जीवनकाल प्राय: ३० से ४० वर्ष तक का ही होता था । सबसे छोटा जीवनकाल कैटल हुयुक (Catal Huyuk) क़े निवासियों का था क्योंकि वहां के लोग बार-बार मलेरिया, निमोनिया तथा जोड़े के दर्द का शिकार हो जाया करते थे ।

उस समय के समाज में स्त्रियों का महत्त्वपूर्ण तथा सम्मानजनक स्थान था । देवी मां उनकी मुख्य आराध्या थी तथा भूमि के उपजाऊपन को बढ़ाने के लिए वे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किया करते थे ।

इन तीनों नगरों की एक प्रमुख विशेषता यह थी कि इनका जीवन स्तर उच्च श्रेणी का था । जेरिको (Jericho) तथा कैटल हुयुक (Catal Huyuk) के लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि था । स्त्रियां खेतों में काम करती थीं तथा पुरुष शिकार किया करते थे । कैटल हुयुक (Catal Huyuk) में पाये गये मिट्टी के बर्तनों की कला कांस्य युग (Bronze Age) के मिट्टी के बर्तनों की कला के समान ही विकसित प्रतीत होती है । विभिन्न खोजों से पता चलता है कि इन नगरों में कला तथा दस्तकारी काफी विकसित अवस्था में थी ।

इन नगरों में व्यापार तथा वाणिज्य का भी विकास हुआ । सबसे पहले पत्थर से बनी वस्तुओं का व्यापार आसपास के क्षेत्रों में किया गया और अच्छे परिणाम प्राप्त होने पर दूर-दूर के क्षेत्रों जैसे साइप्रस तथा फिलस्तीन से भी व्यापार किया गया ।

इन नगरों की खोज हो जाने पर प्रथम सभ्यता के जन्म के संबंध में निर्धारित धारणा पूर्णतः बदल गयी किन्तु दुर्भाग्यवश जेरिको (Jericho), कैटल हुयुक (Catal Huyuk) तथा लेपान्स्की वीर (Lepenski Vir) से लेकर सुमेरिया तक की यात्रा के बीच की कड़ी अभी तक पुरातत्त्ववेत्ताओं के हाथ नहीं लग सकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *