घर मे पीतल की गाय
रखने का महत्त्व
Important of Keeping a Brass Cow At Home
ऐसी मान्यता है कि जिस जगह पर बैठकर गाय सांस लेती है, उस
जगह के आसपास मौजूद सभी वास्तुदोष समाप्त हो जाते हैं |
वास्तु और फेंगशुई दोनों के अनुसार गाय को घर
में रखना शुभ माना जाता है | हालांकि शहरों में रहने वाले लोगों के लिए
गाय को घर में रख पाना आसान काम नहीं है | ऐसे में वास्तु के अनुसार अपने घर में पीतल
या फिर सफेद और गोल्डन रंग से बनी पत्थर की गाय रखकर
भी घर के वास्तु दोष दूर कर सकते हैं | तो आइये जानते है गाय से जुड़ी कुछ
खास वास्तु तथ्य के
बारे में :-
घर निर्माण की जगह पर रखें
पिछले
समय में जब भी कोई नए घर का निर्माण करता था, तो सबसे पहले उस जगह पर गाय लाकर बांध दी
जाती थी,
ताकि उस जगह पर मौजूद सभी वास्तुदोष खत्म हो
जाएं और घर निर्माण से जुड़े सभी कार्य बिना किसी अड़चन के पूरे किए जा सकें | ऐसे
में यदि आप भी नए घर में प्रवेश या फिर निर्माण करने जा रहे हैं, तो
उस जमीन या फिर जगह पर पीतल या फिर सफेद और गोल्डन रंग की गाय जरूर रखें ताकि उस
जगह की सारी नेगेटिव एनर्जी समाप्त हो जाए |
बच्चों के कमरे में दें जगह
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा विदेश जाकर
पढ़ाई-लिखाई करे, तो
आज से ही उसके कमरे में पीतल से बनी गाय की मृर्ति स्थापित
करें | ऐसा
करने से न केवल आपका बच्चा उच्च शिक्षा के लिए
विदेश जाएगा बल्कि
पढ़ाई-लिखाई में उसका ध्यान भी अच्छे से केंद्रित होगा |
मंदिर में स्थापित करें
वास्तु
के अनुसार गाय में मानसिक शांति और हर मनोकामना पूरी करने की सामर्थ्य है | शायद
यही वजह है कि गाय को मां का दर्जा प्राप्त है | यदि
आप अपने घर के मंदिर या फिर कहीं भी सफेद और गोल्डन रंग की गाय रखते हैं, तो
इससे आप और आपके परिवार को मानसिक शांति और सुख का अहसास हरदम रहेगा |
बछड़े को दूघ पिलाती गाय
यदि आप घर में बछड़े को दूध पिलाती गाय घर
में रखते हैं, तो संतान का सुख बहुत जल्द
प्राप्त होता है साथ ही पैदा होने वाली संतान संस्कारी और भरपूर गुणों वाली भी
होती है |
देवी-देवताओं की रहेगी कृपा
वास्तु के अनुसार गाय को 33
करोड़ देवी-देवताओं का वास माना जाता है | ऐसे में यदि आप घर में गाय की मूर्ति या फिर
तस्वीर लगाते हैं, तो आपके ऊपर इन सभी देवी देवताओं की कृपा सदा
बनी रहती है |