...

जान लेनन की हत्या | John Lennon Death | John Lennon Death Predicted

John Lennon Death

जान लेनन की हत्या | John Lennon Death | John Lennon Death Predicted

संसार में ऐसी बहुत-सी घटनाएं देखने में आई हैं, जब किसी भावी प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना के बारे में मनुष्य को सपने या किसी दूसरे तरीके से पूर्वाभास मिला ।

अमेरिका के सुप्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक एलेक्स टैनल अपने भाग्य निर्णायक भविष्य के लिए प्रख्यात हैं ।

२३ अगस्त, १९८० को अमेरिकन सोसाइटी फार साइकिकल रिसर्च द्वारा आयोजित एक इंटरव्यू में एलेक्स ने एक दुखद भविष्यवाणी टेप कराई । उन्होंने बताया कि न्यूयार्क सिटी के डैकोटा एपार्टमेंट में कुछ महीने के अंदर ही एक प्रसिद्ध राक स्टार की अनिश्चित समय में हत्या कर दी जाएगी, जिसके कारण बहुत से लोग प्रभावित होंगे । प्रभावित होने के कारण उसकी प्रसिद्धि होगी ।

इस टेप को ५ सितम्बर, १९८० को एक शो में लोगों को सुनाया गया । ८ दिसम्बर को विश्व प्रसिद्ध राक संगीतकार जान लेनन को उनके निवास स्थान डैकोटा के दरवाजे पर गोली मार कर हत्या कर दी गई ।

भविष्यवाणी करते समय टैनस ने किसी का नाम नहीं बताया था, परन्तु टेप करने वाले ली स्पीजल ने छह प्रख्यात संगीतकारों की एक सूची बनाई थी, जिसमें जान लेनन का नाम प्रथम था ।


अशुभ विवाह | Bad Marriage


यह संसार भी विचित्र है । यहां एक-से-एक अद्भुत एवं अविश्वसनीय घटनाएं यदा-कदा घटित होती रहती हैं । कुछ संयोग तो इतने विचित्र तथा आश्चर्यजनक होते हैं कि सुनकर दंग रह जाना पड़ता है ।

३० मई १८६७ को इटली के टोरिओटिकाने की राजकुमारी का विवाह इटली के राजकुमार ड्यूक डिआडस्टा के साथ हुआ । विवाह का दिन ऐसा अभागा निकला कि उस समारोह में भाग लेने वालों में से कितनों को ही अपनी जान से हाथ धोना पड़ा ।

उन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में से कुछ इस प्रकार है –

१. राजकुमारी की निजी नौकरानी ने उसी दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

२. महल के द्वारपाल ने अपना गला काट डाला ।

३. बारात के जुलूस का नेतृत्व करने वाला कर्नल लू लगने से ऐसा बीमार पड़ा कि मरने के बाद ही चारपाई से उठा ।

४. जिस ट्रेन से वे दोनों सुहागरात मनाने जा रहे थे, उसका स्टेशन मास्टर उसी ट्रेन के नीचे आ गया तथा कट कर मर गया ।

५. राजकुमार का व्यक्तिगत सहायक घोड़े से सिर के बल गिरा तथा वहीं मर गया ।

६.विवाह के विशेष प्रबंधक (बेस्ट मैन) अर्द्धविक्षिप्त स्थिति में असंतुलित हो गया तथा उसने पिस्तौल से स्वयं को गोली मार ली ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.