...

ज्योतिष कीरो के अनुसार हस्तरेखा विश्लेषण | Palmistry Analysis According To Astrology

 
ज्योतिष कीरो के अनुसार हस्तरेखा विश्लेषण

काउंट लुईस हेमन (कीरो) की एक किताब मे वह लिखते है की – “मानव प्रकृति के अध्ययन की समस्त शाखाओ मे हाथ अति शक्तिशाली दावेदार है | हस्तरेखाओ के माध्यम से न केवल मनुष्यजाति की त्रुटियों को ही जाना जा सकता है बल्कि उसे दूर करने के मार्ग का ज्ञान भी प्राप्त किया जा सकता है | हाथ मानव आचरण की उस रहस्यपूर्ण दरवाजे की कुंजी है, जिसके भीतर प्रकृति न केवल दैनिक जीवन की अनिवार्यता प्रेरक शक्ति को छिपाकर रखती है बल्कि उन क्षमता और प्रतिभा शक्ति को भी समेटे रहती है, जिसके द्वारा हम अपने आप को पहचानकर उन्हे अपने जीवन मे उतार सकते है |”  

काउंट लुईस हेमन (कीरो) ऐसे
भविष्यवक्ता थे की उनकी भविष्यवाणिया सदा ही अचूक और एकदम सही निकलती रही है
| वह हस्तरेखा शास्त्री तो थे ही अंकविज्ञान
के विशेषज्ञ भी थे
|

मानव जाति के अध्ययन मे मनुष्य
के चेहरे पर नाक
, कान, आँखो आदि की एक स्वाभाविक स्थिति को
पहचाना गया
, उसी तरह हथेली पर भी मस्तिष्क रेखा और जीवन रेखा
आदि की स्वाभाविक स्थिति को भी मान्यता मिली
| इस विषय पर इसके
अध्येताओ ने जो समय लगाया
, जो साधना की, उसके बल पर वे इन चीजो
का नाम दे सके
| उदाहरण के लिए मस्तिष्क रेखा का अर्थ मानसिकता, हृदय रेखा का अर्थ स्नेह, जीवन रेखा अर्थात जीवनावधि
और इसी तरह अन्य जो चिन्ह और पर्वत हथेली पर मौजूद है उनके नाम
| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.