कहानियां मजेदार | अकृतज्ञ मनुष्य | Story in Hindi

कहानियां मजेदार | अकृतज्ञ मनुष्य | story in hindi

बहुत वर्षों पहले किसी गाँव में एक गरीब ब्राह्मण रहता था । वह नौकरी की खोज में था । पर कोशिश करने पर भी उसे कोई ढंग का काम नहीं मिल पाया । गरीबी से तंग आकर ब्राह्मण ने घर से बाहर जाने का निश्चय किया। दूसरे ही दिन सुबह वह अपने बीबी बच्चों के जागने से पहले ही चुपचाप घर से निकल गया। पर वह जाय तो कहां जाय ? आखिर एक राह पकड़ी और चल दिया।

चलते-चलते वह एक घने जंगल में पहुंचा । वह थककर चूर हो गया था। भूख-प्यास से उसका हाल बेहाल था । वह प्यास बुझाने के लिए पानी की खोज करने लगा । आखिर उसे एक कुआं दिखाई दिया । उसने कुएं के पास आकर भीतर झांका । देखता क्या है कि कुएं के भीतर एक शेर, एक बन्दर, एक सांप और एक आदमी गिरे हुए हैं ।

AVvXsEg V3wqiV2Q1gFSEdxt2 gddtDI84KE55tBE3wHhYpBvfFDoG8pz6A9HmM8Dmk8PMbLR SSYSQvnGLJm7M845I4JU6tia 4Q jpagzSV 3WPy1Lwopkx483LBINAKGX2cu3x4w2hrY91s64myleNb4Cj9l8KPTFsotmwG0ZPTLsBFEYct VqSP2aeju=s320

ब्राह्मण पर नज़र पड़ते ही शेर ने कहा, “ओ भलेमानस, कृपा करके मुझे इस कुएं से निकाल दो। मेरे बच्चे घर बैठे मेरा इन्तज़ार कर रहे होंगे । ईश्वर तुम्हारा भला करे । दया करके मुझे बाहर खींच लो ।”

ब्राह्मण ने कहा, “तुमको बाहर खींच लूँ ? एक शेर को ? ना बाबा ना । अगर मैंने तुम्हें बाहर निकाला तो तुम्हारा क्या भरोसा कि तुम मुझे मार कर न खा जाओगे ।”

इस पर शेर ने कहा, “भले मानस, डरो मत ! मैं वायदा करता हूं कि तुमको कोई नुकसान नहीं पहुंचाऊंगा । मेरे भाई, मुझ पर तरस खाओ । मुझे बचा लो।”

ब्राह्मण ने मन ही मन सोचा कि इस निकाल ही लूं । परोपकार करना हमेशा अच्छा होता है । उसने कुएं की जगत पर चढ़कर शेर को बाहर खींच लिया ।

शेर ने बाहर आते ही ब्राह्मण को धन्यवाद दिया और दूर एक पहाड़ की ओर इशारा करके कहा कि वह जो पहाड़ दिखाई दे रहा है, मैं वहीं एक गुफा में रहता हूं । आप कभी मेरे यहां अवश्य आइये । शायद मैं कभी आपके कोई काम आ सकू ।”

उसी समय कुएं के अन्दर से बन्दर ने भी पुकारा ।“ हे ब्राह्मण देवता, कुपा कर मुझे भी बाहर निकाल लीजिये ।” ब्राह्मण ने आगे बढ़कर बन्दर को भी खींच लिया ।

बन्दर ने उसे धन्यवाद देकर कहा, “अगर आपको कभी खाने की जरूरत हो तो मुझे अवश्य बताइएगा । मैं आपको तरह-तरह के फल खिला सकता हूं । मेरा घर सामने की पहाडी के ठीक नीचे है ।”

तभी कुएं के अन्दर से सांप ने आवाज़ दी । “कृपा कर मुझे भी बचा लीजिए ।”

ब्राह्मण ने चौंककर कहा, “तुम्हें ? तुम तो सांप हो, कहीं मुझे डस लिया तो ?”

सांप ने कहा, “नहीं, नहीं मैं तुम्हें नहीं काटूँगा, अपने बचाने वाले को भी कभी कोई मारता है । कृपाकर मेरी जान बचाओ ।”

ब्राह्मण ने सांप को भी बाहर खींच लिया ।

सांप ने कहा, “इस मेहरबानी के लिए धन्यवाद । अगर आपको कभी किसी मुसीबत का सामना करना पड़े तो मुझे पुकार लीजिए। आप जहां भी होंगे मैं आपके पास आ जाऊंगा और जैसे भी बन पड़ेगा आपकी सहायता करूंगा ।”

फिर शेर, बन्दर और सांप ने ब्राह्मण से विदा ली । जाने से पहले सबने ब्राह्मण को कुए में गिरे हुए आदमी के बारे में चेतावनी दी । एक ने कहा, “इस आदमी की जरा भी सहायता न कीजियेगा ।”

दूसरा बोला, “अगर करेंगे तो आप स्वयं मुसीबत में पड़ जायेंगे ।”

उन तीनों के जाते ही कुएं के अन्दर गिरे हुए आदमी ने चिल्लाना शुरू कर दिया और गिड़गिड़ाकर बाहर निकालने के लिए चिरौरी करने लगा ।

बाह्मण को दया आ गई उसने उसे भी कुएं से बाहर खींच लिया ।

उसे आदमी ने बाहर आकर कहा, “बहत-बहुत धन्यवाद । मैं एक गरीब सुनार हूं और पास हो के शहर में रहता हूं। कभी मेरे योग्य कोई सेवा हो तो अवश्य कहियेगा । इतना कहकर वह आदमी अपनी राह चल दिया।

ब्राह्मण फिर अपनी यात्रा पर चल पड़ा। वह कई दिनों तक मारा-मारा फिरता रहा। पर उसे कोई काम न मिला । वह बहुत निराश हो गया । अचानक ही उसे शेर, बन्दर, सांप और सुनार की याद आई। उसने सोचा क्यों न एक बार उनसे भी मिलकर देख लिया जाये।

सबसे पहले वह बन्दर के पास गया । बन्दर ने ब्राह्मण का बड़ा स्वागत किया। उसके खाने के लिए उसके सामने आम, अंगूर, अनन्नास, केले और तरह-तरह के फलों का ढेर लगा दिया। ब्राह्मण ने छक कर फल खाये ।

भरपेट भोजन करने के बाद ब्राह्मण ने इस स्वागत-सत्कार के लिए बन्दर के प्रति बड़ा आभार प्रकट किया। इस पर बन्दर ने कहा, “मेरे घर में आपका हमेशा ही स्वागत होगा। अब ब्राह्मण शेर की परीक्षा करना चाहता था । उसके पूछने पर बन्दर ने उसे शेर के घर का रास्ता बता दिया।

ब्राह्मण को देखते ही शेर उसका स्वागत करने दौड़ा आया । वह अपने बचाने वाले को भूला नहीं था। उसने ब्राह्मण को एक सोने का कीमती हार और कई गहने दिये । वह गहने उसे एक राजकुमार से मिले थे। गहने पाकर ब्राह्मण बहुत प्रसन्न हुआ और शेर को धन्यवाद देकर आगे बढ़ा ।

रास्ते में उसने सोचा, आखिर मेरी यात्रा सफल हो ही गई । मैं इन गहनों को अच्छे दामों में बेचकर घर लौट जाऊंगा । मुझे वापस आया देख मेरी पत्नी भी खुश हो जायेगी । गहने बेचकर खूब पैसा मिलेगा और फिर तो हम सुख के दिन बितायेंगे । मगर गहनों को बेचा कहां जाये ? तभी उसे सुनार की याद आई । वह सीधा सुनार के घर की ओर चल दिया।

ब्राह्मण को देखकर सुनार खुश हुआ। उसने पूछा, “आपका यहां कैसे आना हुआ ?” “मैं आपको एक कष्ट देने आया हूं। मेरे पास कूछ गहने हैं । मैं चाहता हूं कि आप उन्हें बिकवा दो,” ब्राह्मण ने कहा ।

सुनार हार और गहने लेकर उन्हें परखने लगा । फिर कहने लगा, “इसमें कष्ट की क्या बात है मित्र । मैं आपकी सहायता अवश्य करूंगा । लेकिन इस बारे में पहले एक और सुनार की राय ले लेना अच्छा होगा। आप कूछ देर आराम से बैठिये । मैं अभी उससे मिलकर आता हूं।”

सुनार ने अपनी पत्नी को बुलाया और मेहमान का आदर सत्कार करने को कहा । और स्वयं गहने लेकर बाहर चला गया।

गहने लेकर वह सीधे राजमहल में पहुंचा। उसने राजा से भेंट की और उसे ब्राह्मण के गहने दिखाये ।

उसने कहा, “महाराज, ये वही गहने हैं जिन्हें राजकुमार के लिए मैंने बनाया था। एक आदमी इन्हें बेचने के लिए मेरे पास लाया है । मैं उसे अपने घर बैठा कर ये गहने दिखाने आपके पास दौड़ा आया हूं ।”

यह देखकर राजा को बहुत गुस्सा आया । उसने कड़क कर पूछा, “कौन है वह? उस बदमाश ने मेरे बेटे की हत्या कर गहने छीने हैं।”

सुनार ने कहा, “महाराज, वह एक ब्राह्मण है और अभी मेरे ही घर में बैठा हुआ है”

राजा ने सिपाहियों को पुकारा । उसकी आवाज सुनते ही वे दौड़े आये । राजा ने हुक्म दिया कि इस सुनार के घर में जो आदमी बैठा है उसे अभी और इसी समय पकड़कर जेल में डाल दो। उसकी क्या सजा होगी इसका फैसला कल किया जायेगा ।

सिपाहियों ने ब्राह्मण को पकड़कर जेल में बन्द कर दिया। यह अचानक उल्टी घटना ब्राह्मण की समझ में नहीं आई । उसने एक पहरेदार से पूछा, “तुमने आखिर मुझे पकड़ा क्यों है ?”

पहरेदार ने जवाब दिया, “क्योंकि तुमने राजकुमार की हत्या करके उसके गहने लूटे हैं । तुम्हारे अपराध की सजा मौत से कम न होगी।”

पहरेदार की बात सुनते ही ब्राह्मण भौचक रह गया । हत्या के इस झूठे आरोप से वह घबरा गया। मगर बेचारा करता भी क्या ? वहां उसकी मदद करने वाला कौन था।

इस मुसीबत के समय ब्राह्मण को सांप की याद आई जिसे उसने कुएं से बाहर निकाला था । उसने सांप को पुकारा । पुकारते ही सांप उसके पास आ गया।

सांप ने कहा, “कहो भाई, मैं तुम्हारी क्या सेवा कर सकता हूं ?”

ब्राह्मण ने कहा, “इन लोगों ने मुझे जेल में बन्द कर दिया है। अब यह मुझे फांसी देने वाले हैं । मैंने किसी की हत्या नहीं की । ” फिर ब्राह्मण ने गहने प्राप्त होने से लेकर जेल में बन्द होने तक की सारी घटना कह सुनाई फिर बोला, “मुझे ऐसे अपराध के लिए फांसी दी जायेगी जो मैंने नही किया है।”

ब्राह्मण की बात सुनकर सांप विचार करने लगा। सोचकर उसने कहा, “मुझे एक उपाय सूझा है ।”

ब्राह्मण ने उत्सुकता पूछा, “क्या उपाय है ?”

सांप ने कहा, “मैं चुपक से रानी के कमरे में जाऊंगा और उसे काट लूँगा । मेरे जहर से ही बेहोश हो जायेगी। फिर चाहे कोई कैसा ही उपचार करे उसे होश नहीं आयेगा । “

ब्राह्मण ने पूछा, “फिर क्या होगा ?”

सांप ने ब्राह्मण को समझाया, “मेरे जहर का असर तब तक रहेगा जब तक कि तुम अपने हाथों से रानी का माथा नहीं छुओगे ।”

ब्राह्मण की कोठरी से निकलकर सांप महल की ओर चल पड़ा । वहां पहुंचकर वह चुपके से रानी के कमरे में घुस गया और रानी को काटकर वहां से निकल भागा । सांप के काटते ही रानी बेहोश होकर गिर पड़ी ।

रानी के बेहोश होते ही महल में तहलका मच गया । कुछ ही देर में यह बुरी खबर राज्य भर में फैल गई। खबर सुनकर प्रजा बहुत दुखी हो गई। सब जगह यही चर्चा होने लगी कि रानी को सांप ने काट लिया है।

देश-देश के वैद्य हकीमों ने आकर रानी का इलाज किया, मगर उनकी औषधि से रानी को कोई लाभ न हुआ। कोई भी रानी की बेहोशी दूर न कर सका । अन्त में राजा ने शहर भर में ढिढोरा पिटवाया कि जो कोई रानी को अच्छा कर देगा उसे इनाम दिया जायेगा । ढिंढोरचियों ने गली-कूचे, बाजार-हाट और गांव-गांव में जा कर ढिंढोरा पीटा ।

सैकड़ों लोग महल में आये । उन्होंने तरह-तरह के उपचार किये पर रानी की बेहोशी दूर न हुई। उधर जेल की कोठरी में ब्राह्मण ने भी राजा की घोषणा सुनी ।

उसने पहरेदारों से कहा, “मुझे राजा के पास ले चलो । मैं रानी की बेहोशी दूर कर सकता हूं।”

पहरेदार ब्राह्मण को राजा के सामने लाये। राजा ब्राह्मण को रानी के पास ले गया । उस समय रानी अपनी शय्या पर अचेत पड़ी थी। सांप के जहर से उसका सारा बदन नीला पड़ गया था।

ब्राह्मण धीरे से रानी के पास गया और अपना हाथ रानी के माथे पर फेरने लगा । ब्राह्मण के हाथ फेरते ही रानी उठ बैठी । उसके शरीर का नीलापन लुप्त हो गया और चेहरा फिर पहले की तरह सुन्दर हो गया।

रानी के स्वस्थ होने की खबर सुनकर देश भर में खुशी मनाई जाने लगी । राजा की खुशी का भी ठिकाना न रहा ।

राजा ने ब्राह्मण से पूछा, “तुम कौन हो ? तुम्हें जेल में क्यों रखा गया है ?”

ब्राह्मण ने उत्तर दिया, “महाराज, मुझे एक ऐसे अपराध के लिए जेल में बन्द किया गया है जो मैंने नहीं किया है ।”

राजा ने चकित होकर पूछा, “वह क्या है ?”

इस पर ब्राह्मण ने राजा को घर छोड़ने से लेकर जेल में बन्द होने तक की सारी कथा सुना डाली ।

राजा सब कुछ जान लेने पर राजा को सुनार पर बड़ा गुस्सा आया । उसने सिपाहियों को आदेश दिया कि उस अकृतज्ञ आदमी को फौरन पकड़ा जाये और उसे उसकी करनी की सजा दी जाये ।

राजा को भोले-भाले ब्राह्मण को बिना बात सज़ा देने पर बहुत दुख हुआ। उसने ब्राह्मण को एक हज़ार सोने की मुहरें और एक बहुत अच्छा-सा मकान पुरस्कार में दिया ।

ब्राह्मण ने अपनी पत्नी और बच्चों को भी वहां बुला लिया और सब लोग सुख से रहने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *