शरीर में कपकपी होने का कारण | पूरे शरीर में कंपन होना | Body Tremors Reason | Body Shivering Reasons in Hindi

शरीर में कपकपी होने का कारण | पूरे शरीर में कंपन होना | Body Tremors Reason | Body Shivering Reasons in Hindi

इन दिनों देश के कई हिस्से सर्द हवाओं की चपेट में हैं । कई जगह तो कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है ।

ऐसे में अगर आपने गरम कपड़े नहीं पहने हों, तो शरीर में कपकपी छूटने लगती है । कपकपी छूटने पर कई लोगों के जेहन में यह सवाल उठता होगा कि आखिर ठण्ड लगने पर कपकपी क्यों छूटती है ?

%E0%A4%B6%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%B0%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A4%AA%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A8%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A3

दरअसल, कपकपी आना मांसपेशियों की एक स्वचालित गति है । कपकपी आने पर मांसपेशियां जल्दी-जल्दी फैलती-सिकुड़ती रहती हैं । इससे उनकी कोशिकाओं में अधिक ऊर्जा का व्यय होता है । इससे ऊष्मा पैदा होती है । इस प्रकार कपकपी आना एक ऐसी क्रिया है, जो शरीर को गरम बनाए रखने में मदद करती है ।

कपकपी से होता यह है कि शरीर का तापमान एक निश्चित बिन्दु से नीचे नहीं आता है । इस प्रक्रिया में मांसपेशियां कठिन मेहनत करती हैं और शरीर को गरमी देती रहती हैं । अत: सर्दी के दिनों में अगर आदमी कसरत करे, दौड़ लगाए या कोई खेल खेले, तो उसे कपकपी नहीं लगेनी; क्योंकि कसरत भी शरीर को गरमी देती है । देखा जाए, तो बिना कसरत किए कपकपी भी यही काम करती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *