ब्लड प्रेशर क्या है | ब्लड प्रेशर क्यों बढ़ता है | ब्लड प्रेशर बढ़ने का कारण | High Blood Pressure in Hindi

ब्लड प्रेशर क्या है | ब्लड प्रेशर क्यों बढ़ता है | ब्लड प्रेशर बढ़ने का कारण | High Blood Pressure in Hindi

४० से ऊपर की उम्र के व्यक्ति कई बार जब ज्यादा हड़बड़ी करते हैं, तेज चलते हैं, दौड़ते हैं या सीढ़ियां चढ़ते हैं, तो उन्हें घबराहट होने लगती है । सिर में दर्द होने लगता है और शरीर में जलन सी होने लगती है । जब वे डाक्टर को दिखाते हैं, तो डाक्टर कहता है, इनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है ।

आइए देखें कि ब्लड प्रेशर क्या होता है और क्यों बढ़ता है ।

%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A4%A1%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AC%E0%A4%A2%E0%A4%BC%E0%A4%A4%E0%A4%BE%20%E0%A4%B9%E0%A5%88

हमारे शरीर में रक्त की आपूर्ति हृदय करता है। यह रक्त को धमनियों में पम्प करता है । धमनियों से अन्य रक्त वाहिकाओं में होते हुए रक्त शरीर के अन्य हिस्सों में पहुंचता है । रक्त को धमनियों में पम्प करने के लिए हृदय को कुछ प्रेशर लगाना पड़ता है ।

ब्लड प्रेशर या रक्तचाप उस दबाव को कहते हैं, जो रक्त को पम्प करने के लिए हृदय धमनियों पर डालता है । धमनियों में इस दबाव को सहने के लिए मांसपेशियों की एक परत होती है, जो धमनियों को लचीला बनाती है ।

हाई ब्लड प्रेशर या उच्च रक्तचाप की कई वजह होती हैं । इसकी प्रमुख वजह है, उम्र का बढ़ना; क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ धमनियों का लचीलापन कम होता जाता है ।

वजन ज्यादा होना, अधिक भागदौड़ करना, कोई बीमारी, भावनात्मक आवेग या आघात भी ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकते हैं ।

ब्लड प्रेशर के अधिक बढ़ जाने पर हार्टफेल, किडनी फेल्युअर या पैरालिसिस भी हो सकता है । इसके कारण आंखों तथा मस्तिष्क की शिराएं फट भी सकती हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *