याददाश्त कमजोर क्यों हो जाती है | याददाश्त कमजोर होने के कारण | उम्र ज्यादा होने पर याददाश्त कमजोर क्यों हो जाती है | Why does memory become weak | Why does memory become weak with age

याददाश्त कमजोर क्यों हो जाती है

याददाश्त कमजोर क्यों हो जाती है | याददाश्त कमजोर होने के कारण | उम्र ज्यादा होने पर याददाश्त कमजोर क्यों हो जाती है | Why does memory become weak | Why does memory become weak with age

किसी भी बात को याद रखना याददाश्त पर निर्भर करता है । किसी भी चीज को हम पढ़ते, सुनते या देखते हैं, तो वह हमारे दिमाग में दर्ज हो जाती है ।

यही याददाश्त है और इसका अपना गणित है । याददाश्त को लेकर दो सिद्धान्त हैं ।

%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A6%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A4%20%E0%A4%95%E0%A4%AE%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%20%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%80%20%E0%A4%B9%E0%A5%88

पहले सिद्धान्त के अनुसार याददाश्त एक गतिशील प्रक्रिया है । जब हम कुछ सीखते या अनुभव करते हैं, तब हमारी तन्त्रिकाएं क्रियाशील हो जाती हैं । तन्त्रिकाएं मस्तिष्क में उपस्थित न्यूरान्स को प्रभावित करती हैं और इस तरह वे अनुभव मस्तिष्क में रिकार्ड हो जाते हैं । इस सिद्धान्त को काफी मान्यता मिली हुई है ।

दूसरे सिद्धान्त के मुताबिक प्रत्येक अनुभव मस्तिष्क में एक स्थायी बदलाव लाते है, जो याददाश्त के रूप में अंकित हो जाता है । कुछ जीव विज्ञानियों के अनुसार मस्तिष्क में पाया जाने वाला न्यूक्लिक एसिड आर.एन.ए. अनुभवों को याददाश्त के रूप में रखता है ।

यह देखा गया है कि न्यूरान्स में आर.एन.ए. की मात्रा तीस से चालीस वर्ष की उम्र तक बढ़ती रहती है । ५५-६० वर्ष की उम्र तक यह स्थिर रहती है और इसके बाद कम होने लगती है । इसी के चलते व्यक्ति की याददाश्त में भी कमी आने लगती है ।

वैसे वैज्ञानिकों का कहना है कि किसी भी चीज को याद रखने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि उसे बार-बार याद किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *