सांप के पैर क्यों नहीं होते | सांपों के पैर क्यों खो गए | Why don’t snakes have legs

सांप के पैर क्यों नहीं होते | सांपों के पैर क्यों खो गए | Why don’t snakes have legs

क्या सांप कभी पैरों वाले थे ? वैज्ञानिकों का कहना है कि विकास की शुरूआत में सांप के भी पैर हुआ करते थे । इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि सांप के पूर्वज छिपकली की तरह थे, जो बांबी में रहा करते थे । सांप को अपने विकास के चरणों में अपने पैर खोने पड़े और उनके पैर का स्थान शरीर के निचले या पेट पर बनी पट्टिकाओं (स्केल्स) ने ले लिया । इन स्केल्स की मदद से ही सांप पानी हो या पेड़ या फिर जमीन, सभी जगह सरपट भागता है ।

सामान्यत: सांप आगे बढ़ने के लिए तीन तरीकों का उपयोग करता है । पहला तरीका है कंसर्टीना मैथड । इसका उपयोग कर सांप पेड़ों पर चढ़ता है ।

मूवमेंट में सांप अपनी स्केल्स का उपयोग कर सीधा चलता है । वैसे सांप और वहीं लेटरल अनड्यूलेटरी मूवमेंट में सांप टेढ़ा-मेढ़ा चलता है |

रेक्टिलोनिया छिपकलियों को सरीसृप के उच्चतम आर्डर में रखा गया है । सांप और छिपकलियों में पैर के अलावा सिर्फ एक ही अन्तर होता है, वह यह कि सांप के मुंह के दोनों जबड़े खुलते हैं, जबकि छिपकली का निचला जबड़ा स्थिर रहता है और सिर्फ ऊपर का जबड़ा ही खुलता हैं |

इसे भी पढ़े :   सूर्योदय व सूर्यास्त के समय सूर्य लाल क्यों दिखाई देता है | सूर्योदय तथा सूर्यास्त के समय सूर्य का रंग | Why does the sun appear red at the time of sunrise and sunset | color of the sun at sunrise and sunset

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *