अस्थमा क्यों होता है | अस्थमा किसकी कमी से होता है | दमा किसके कारण होता है | why does asthma happen | asthma symptoms in hindi

अस्थमा क्यों होता है

अस्थमा क्यों होता है | अस्थमा किसकी कमी से होता है | दमा किसके कारण होता है | why does asthma happen | asthma symptoms in hindi

सर्दियों में अस्थमा के मरीजों को काफी परेशानी होती है । अस्थमा को कई लोग एक बीमारी मानते हैं, लेकिन वास्तव में यह बीमारी नहीं है ।

अस्थमा एक स्थिति या लक्षण है, जो किसी दूसरी वजह से पैदा होता है । जब किसी व्यक्ति को अस्थमा होता है, तो उसे सांस लेने में तकलीफ होती है और उसका दम घुटने लगता है । सामान्यत: अस्थमा तब होता है, जब फेफड़ों तक सांस के पहुंचने और बाहर निकलने में कोई अवरोध पैदा हो जाता है ।

%E0%A4%85%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%AE%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BE%20%E0%A4%B9%E0%A5%88

इस अवरोध की वजह को एलर्जी, कोई बीमारी, भावनात्मक कारण या वातावरण की परिस्थितियां भी सकती हैं । यदि ३० वर्ष से कम उम्र के किसी व्यक्ति को अस्थमा होता है, तो यह किसी एलर्जी का ही परिणाम होता है ।

ऐसा व्यक्ति धूल, धूप, धुआं, पराग, पशु दवा या कई तरह के भोजन के प्रति अधिक संवेदनशील होता है । छोटे बच्चों को अस्थमा मुख्यत: फूड एलर्जी के कारण ही होता है । यह एलर्जी अण्डे, दूध, गेहू से बने पदार्थ या डेयरी प्रोडक्ट्स के कारण भी हो सकती है । जिन लोगों को अस्थमा होता है, उन्हें खास तरह का भोजन दिया जाता है, ताकि वे उस भोजन को ग्रहण न करें, जिससे उन्हें एलर्जी हो सकती है ।

इसके अलावा उन्हें विशेष माहौल में भी रखा जाता है, ताकि वे वातावरण की उन चीजों के सम्पर्क में न आएं, जिनसे एलर्जी हो सकती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *