दो देशों के समय में अन्तर क्यों होता है | मेरिडियन क्या है | Why is there a difference in the time of two countries

दो देशों के समय में अन्तर क्यों होता है

दो देशों के समय में अन्तर क्यों होता है | मेरिडियन क्या है | Why is there a difference in the time of two countries

सभी देशों में किसी एक क्षण में समय अलग-अलग होता है । यह दूर देशों में लिए ही सही नहीं है, बल्कि पड़ोसी देशों पर भी लागू होता है । यही कारण है कि भारत और पाकिस्तान में सुबह और रात एक समय होने पर भी दोनों देशों में आधे घण्टे का अन्तर है । आखिर यह अन्तर क्यों ?

समय की दो प्रमुख इकाइया हैं – दिन और साल । दिन व रात पृथ्वी के अपनी धूरी पर घूमने के कारण होते है और साल सूर्य की परिक्रमा में लगने वाला समय है ।

%E0%A4%A6%E0%A5%8B%20%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A4%AF%20%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%85%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BE%20%E0%A4%B9%E0%A5%88

एक दिन का समय, यानी एक दिन सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन के सूर्योदय के बीच २४ घण्टे की अवधि होती है । चूंकि पृथ्वी स्थिर नहीं है, वह अपनी धुरी पर घूमने के साथ ही सूर्य की भी परिक्रमा करती है, इसलिए सभी देशों के लिए एक जैसा समय रखना सम्भव नहीं होता ।

यही कारण है कि समय का सही ज्ञान रखने के लिए पृथ्वी को २४ समय क्षेत्रों या बेल्ट में बांटा गया । प्रत्येक १५ अंश देशांश को एक बेल्ट माना गया और इन्हें मेरीडियन नाम दिया गया ।

इस मेरीडियन का शून्य ग्रीनविच को माना गया और इससे पूर्व की तरफ बढ़ते प्रत्येक क्षेत्र में एक घण्टा जोड़कर समय निर्धारित किया गया । अब इसी आधार पर दुनिया भर का समय जाना जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *