समुद्र का पानी खारा क्यों होता है | समुद्र का पानी खारा कैसे हुआ | How Did Sea Water Become Salty | How Did Ocean Water Become Salty

समुद्र का पानी खारा क्यों होता है

समुद्र का पानी खारा क्यों होता है | समुद्र का पानी खारा कैसे हुआ | How Did Sea Water Become Salty | How Did Ocean Water Become Salty

हम सभी जानते हैं कि समुद्र का पानी खारा होता है । इसकी वजह यह है कि समुद्र के जल में नमक घुला रहता है ।

औसत रूप में समुद्री जल में ३ से ३.५ प्रतिशत तक नमक होता है । सारी दुनिया के समुद्रों में इतनी अधिक मात्रा में नमक मौजूद है कि यदि उसे पानी से अलग करके सुखा लिया जाए, तो उससे २८८ किमी. ऊंची, १.६ किमी. मोटी और पृथ्वी की परिधि के बराबर लम्बाई वाली एक दीवार बनाई जा सकती है ।

%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%20%E0%A4%95%E0%A4%BE%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80%20%E0%A4%96%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%BE%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%A4%E0%A4%BE%20%E0%A4%B9%E0%A5%88

आइए देखें कि क्यों नमकीन होता है समुद्र का पानी ?

दरअसल, पृथ्वी की सतह पर बड़ी मात्रा में लवण और अन्य खनिज मौजूद होते हैं । जब बारिश होती है, तो घुलनशील होने के कारण लवण पानी में घुलकर नदियों में पहुंच जाते हैं । नदियों के द्वारा ये लवण समुद्र में मिल जाते हैं ।

समुद्र का पानी भाप बनता है, जिससे बादल बनते हैं और फिर बारिश होती है । समुद्र से पानी के निकास का एक ही तरीका होता है, वाष्पन ।

चूंकि नमक का वाष्पन नहीं होता, इसलिए लाखों वर्षों से नदियों के द्वारा लाया गया यह नमक समुद्र में जमा होता जा रहा है । इसीलिए समुद्र के पानी का खारापन भी स्थिर नहीं है, बल्कि धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *