हम आंखें बंद रखकर सीधे क्यों नहीं चल पाते | Why can’t we walk straight with our eyes closed

हम आंखें बंद रखकर सीधे क्यों नहीं चल पाते | Why can’t we walk straight with our eyes closed

हो सकता है कि कई लोगों को लगता है कि वे आंख बन्द रखकर भी सीधे चल सकते हैं, लेकिन यह सच नहीं है ।

कोई कितनी ही कोशिश कर ले, पर आंखें बन्द रखकर सीधे नहीं चल सकता । इसका मुख्य कारण हमारे शरीर की संरचना होती है ।

%E0%A4%B9%E0%A4%AE%20%E0%A4%86%E0%A4%82%E0%A4%96%E0%A5%87%E0%A4%82%20%E0%A4%AC%E0%A4%82%E0%A4%A6%20%E0%A4%B0%E0%A4%96%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%A7%E0%A5%87%20%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82%20%E0%A4%9A%E0%A4%B2%20%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%87

दरअसल शरीर का दायां-बायां भाग कभी भी एक समान नहीं होता है । शरीर के दाएं हिस्से के अंग बाएं हिस्से के अंगों से थोड़े भारी होते हैं । आंखें बन्द होने पर हमारी चाल शारीरिक संरचना पर निर्भर हो जाती है और चूंकि हमारे दाएं अंग हमारे बाएं अंगों से भारी होते हैं, जिससे हमारी चाल गड़बड़ हो जाती है ।

दरअसल ऐसी स्थिति में शरीर के भारी अंग हल्के अंगों को एक विशेष कोण पर चलने को बाध्य करते हैं । यही कारण है कि आंखें बन्द रहने पर हमारी चाल सीधी नहीं रह जाती है और हम सही दिशा से भटक जाते हैं ।

शायद इसीलिए बड़े-बुजुर्ग ‘आंखें खुली’ रखकर चलने की सीख देते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *