एल्बिनो क्या होता है | एलबिनो क्या होता है | एल्बिनो मीनिंग इन हिंदी | What is Albino
रजकहीन या एल्बिनो लातिनी शब्द एल्बस से लिया गया है, जिसका अर्थ है सफेद ।
एलबिनो होना एक आनुवंशिक बीमारी है, जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को मिलती है । यह बीमारी शरीर में मेलानिन नामक पिगमेंट की कमी के कारण होती है । ऐसा नहीं है कि सिर्फ मानव ही इस बीमारी से पीड़ित होता है, अन्य जानवर और पेड़-पौधे भी इससे बच नहीं पाते हैं ।
यह पिगमेंट प्रकाश की किरणों के लिए एक सुरक्षा परत की तरह काम करता है । यही कारण है कि एलबिनो जानवर और पेड़-पौधे सूर्य की किरणों और तेज प्रकाश के प्रति काफी संवेदनशील हो जाते हैं और वे इनके बिना जीवित नहीं रह पाते । एलबिनो व्यक्ति का पूरा शरीर और बाल सफेद होता है और उनकी आंखें गुलाबी लगती हैं ।
यह रक्तवाहिनियाँ के कारण होता है । जो पेड़ या पौधे को एलबिनो होते हैं, उनमें भोजन बनाने के लिए आवश्यक माना जाने वाला हरा पिगमेंट-क्लोरोफिल भी नहीं होता है । इस कारण वे भोजन नहीं बना पाते हैं और कुछ समय बाद ही मर जाते हैं । यह बीमारी भी दो तरह की होती है – पूर्ण एलबिनो और आंशिक एलबिनो